पाकिस्तान क्रिकेट टीम के इतिहास में वैसे तो कई विवाद चर्चित रहे है। जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेट की काफी बदनामी हुई है। इनमें से पाकिस्तानी क्रिकेट को सबसे ज्यादा बदनामी का दंश साल 2010 में हुए स्पॉट फिक्सिंग कांड में झेलना पड़ा। स्पॉट फिक्सिंग कांड ने पाकिस्तानी क्रिकेट को काफी झटका दिया था। जिसमें मोहम्मद आमिर, सलमान बट्ट के साथ ही मोहम्मद आसिफ शामिल थे।
मोहम्मद आसिफ का हो गया स्पॉट फिक्सिंग में करीयर खत्म
इन तीनों ही खिलाड़ियों का नाम इस कांड में आने के बाद इन्हें लाइफ टाइम बैन कर दिया गया। जिसमें मोहम्मद आमिर तो वापसी करने में कामयाब रहे, लेकिन मोहम्मद आसिफ आज तक वापसी नहीं कर सके।
मोहम्मद आसिफ पाकिस्तानी क्रिकेट को एक जबरदस्त गेंदबाज के रूप में हाथ लगे थे जिनकी स्विंग देखते ही बनती थी। ये गेंदबाज किसी भी तरह की पिच पर बल्लेबाज को परेशान करने का माद्दा रखता था, जिसका करियर 27 साल की उम्र में ही खत्म हो गया।
शोएब अख्तर ने आसिफ को बताया सबसे चालाक गेंदबाज
मोहम्मद आसिफ पाकिस्तानी क्रिकेट में आज तक नहीं उतर सके हैं। स्पॉट फिक्सिंग कांड ने इनके करियर को तबाह कर डाला। लेकिन पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज शोएब अख्तर तो मोहम्मद आमिर को वसीम अकरम और जसप्रीत बुमराह से भी बेहतर मानते हैं।
शोएब अख्तर ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बड़ी बात को सामने रखा, जिसमें उन्होंने आसिफ को बल्लेबाजों को रूलाने वाला गेंदबाज करार दिया। शोएब अख्तर ने कहा कि
“मुझे लगता है कि आसिफ सबसे चालाक गेंदबाज हैं। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद आमिर यहां तक कि वसीम अकरम से भी बड़े गेंदबाज हैं। मैंने आसिफ के सामने बल्लेबाजों को रोते हुए देखा है। लक्ष्मण ने एक बार कहा था कि मैं कैसे इस गेंदबाज का सामना करूंगा।
बुमराह हैं एक चालाक गेंदबाज, लेकिन वो आते हैं आसिफ के बाद
शोएब अख्तर ने आगे कहा कि “बुमराह एक और चालाक गेंदबाज हैं।लेकिन मुझे लगता है कि आसिफ के बाद मौजूदा समय में बुमराह चालाक तेज गेंदबाज हैं। बुमराह भारत के पहले गेंदबाज हैं, जो पिच पर घास देखने से पहले पता करते हैं कि हवा किस गति में बह रही है।”
“पहले ये कला पाकिस्तान के गेंदबाजों के पास थी। बुमराह छोटे रनअप के साथ ही बल्लेबाजों को डरा सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट में लोग बुमराह की फिटनेस पर संशय कर रहे थे, यहां तक कि मैं भी उन्हें करीब से देख रहा था।उनके पास तेज बाउंसर है।”
0 Comments