आपने मिस तो नहीं कर दी ये वेब सीरीज और फिल्में, दुनियाभर में मचा रही हंगामा



नई दिल्ली. भारत में पिछले साल ऐसी कई वेब सीरीज (Web Series) और फिल्में (Bollywood Films) बनीं, जिसने दुनियाभर में अपनी धाक जमाई. आज हम कुछ ऐसी ही वेब सीरीज और फिल्मों के नाम लेकर आए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर अवॉर्ड जीतकर तहलका मचा दिया. ऐसी वेब सीरीज और फिल्में आपको जरूर देखनी चाहिए...


दिल्ली क्राइम
यह शो 48वें अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार में बेस्ट ड्रामा सीरीज जीतने वाली पहली भारतीय वेब सीरीज बन गई है.


द फैमिली मैन
एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स में अमेजन प्राइम वीडियो के द फैमिली मैन को एक या दो नहीं बल्कि चार बड़े पुरस्कार मिले.


फोर मोर शॉट्स प्लीज 2
भारतीय वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज के सीजन 2 ने बुसान फेस्ट में बड़ी जीत हासिल करते हुए एशियाई कंटेंट अवॉर्ड का खिताब अपने नाम किया.


परीक्षा और निर्वाणा इन
दो फिल्मों में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्रकाश झा के निर्देशन में बनी परीक्षा और विजय जयपाल की निर्वाणा इन में शानदार अभिनय के लिए अभिनेता आदिल हुसैन ने बर्लिन में इंडो-जर्मन फिल्म वीक में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता.


भोंसले
मनोज बाजपेयी के शानदार प्रदर्शन के कारण, यह फिल्म 2020 की सबसे अधिक चलने वाली फिल्मों में से एक बनी हुई है. एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवॉर्ड में इस फिल्म के लिए बाजपेयी ने एशिया का सबसे बड़ा एक्टिंग अवॉर्ड जीता.


द डिसिप्लिन
द डिसिप्लिन ने इतिहास रच दिया है. 30 सालों में यह पहली भारतीय फिल्म है, जिसने वेनिस फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड जीता.


इटरनल कैनवास
विश्व स्तर पर शॉर्ट फिल्मों का अपना एक अलग दर्शक वर्ग व बाजार रहा है. इसी क्रम में 'इटरनल कैनवास' नामक शॉर्ट फिल्म अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी चर्चाओं में है, जिसे अब तक 6 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार और 5 राष्ट्रीय नॉमिनेशन मिला है, जिसे हाल ही में हॉलीवुड गोल्ड अवॉर्ड से नवाजा गया है. साथ ही गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में भी चयनित हुआ है, जिसे विश्व सिनेमा में ऑस्कर के बाद दूसरा सबसे बड़ा अवॉर्ड प्रक्रिया माना जाता है. कला, संगीत और अभिनय के धागों का एक अनूठा मिश्रण की कहानी है बंगाली शॉर्ट फिल्म 'इटरनल कैनवस', जिसे बहुत प्रतिभाशाली नर्तक और इस पीढ़ी की अभिनेत्री देवलीना कुमार (बिपाशा के रूप में) और प्रसिद्ध अभिनेत्री पापिया अधिकारी ने अपने सशक्त अभिनय से सजाया है.


Post a Comment

0 Comments