यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं अप्रैल 2021 में शुरू करने की तैयारी की जा रही है।
UP Board Exam 2021 यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं अप्रैल 2021 में शुरू करने की तैयारी की जा रही है। 31 मार्च तक पंचायत चुनाव की प्रक्रिया खत्म होगी और इसके बाद अप्रैल में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी।
Publish Date:Sun, 03 Jan 2021 06:28 PM (IST)Author: Umesh Kumar Tiwari
लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं अप्रैल 2021 में शुरू करने की तैयारी की जा रही है। 31 मार्च तक पंचायत चुनाव की प्रक्रिया खत्म होगी और इसके बाद अप्रैल में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद को निर्देश दिए गए हैं कि वह परीक्षा कार्यक्रम तैयार करे। 14 जनवरी को उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। ऐसे में यूपी बोर्ड इससे पहले अप्रैल में ही इम्तिहान शुरू करेगा। परीक्षाएं 15 दिन के भीतर ही खत्म करने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल इस महीने यूपी बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर देगा।
0 Comments