शिवराज का कैबिनेट विस्तार: सिंधिया के करीबी सिलावट-राजपूत को कैबिनेट में मिली जगह, राज्यपाल ने दिलाई मंत्री पद की शपथ





मध्य प्रदेश राज्य कैबिनेट का विस्तार आखिरकार हो ही गया, शिवराज की कैबिनेट में 2 मंत्री शामिल किए गए। राजभवन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत मंत्री पद की शपथ दिलाई। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये दोनों मंत्री सांसद सिंधिया के समर्थक हैं। वहीं दोनों मंत्रियों के शपथ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस राजभवन में मौजूद रहे। 

शपथ लेने का बाद गोविंद सिंह राजपूत ने कहा, 'मैंने आज तीसरी बार शपथ ली है। विभाग मुख्यमंत्री के अधिकारी क्षेत्र में हैं, मुझे जो विभाग मिलेगा मैं उसमें काम करूंगा।'

तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत पहले कांग्रेस में थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही दोनों ने बीजेपी की सदस्यता ली थी। उसके बाद राज्य में कमल नाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार गिर गई थी। 

Post a Comment

0 Comments