मीन राशि वालों को मिलेगा लाभ, धन कमाने के लिए इन्हें करनी होगी मेहनत






1- मेष राशि
धन के मामले में समय आपका ख़ास नहीं है. कमाने के लिए परिश्रम पहले से अधिक करना होगा. हालांकि, आपकी विचारधारा इस समय अच्छी साबित होगी.

2- वृष राशि
आर्थिक तौर पर आपको लाभ होगा. अपनी किसी बात या नई विचारधारा द्वारा धन अर्जित कर पाएंगे. खर्च नियंत्रित करने की आपकी आदत को सराहा जाएगा.

3- मिथुन राशि
धन के तौर पर समय बहुत खास नहीं है. आपको पहले से अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. साथ ही आपकी मेहनत पूर्णतः सफलता की ओर ले जाए यह निश्चित नहीं है. 


4- कर्क राशि
इस समय धन की परेशानी आपको सता सकती है. स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च बढ़ सकता है. आपमें से कई लोगों को सरकारी मसलों में उलझन महसूस होगी. 

5- सिंह राशि 
इस समय आपके खर्चे कम होते हुए नज़र आ रहे हैं. इस समय किसी प्रकार का आर्थिक नुकसान नजर नहीं आ रहा है. आय-व्यय में संतुलन बना रहेगा.

6- कन्या राशि
घर-परिवार पर आपका धन ख़र्च बढ़ सकता है. आर्थिक मौर्चे पर संभलने के लिए आपको पहले से कहीं अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. धन-लाभ के लिए मध्यम रहेगा.

7- तुला राशि
इस समय पार्टनरशिप या जीवनसाथी द्वारा आर्थिक लाभ की संभावना नज़र आ रही है. भूमि-संपत्ति के मामले में सोच समझकर निवेश करना लाभदायक होगा.

8- वृश्चिक राशि
आपको किसी पुराने मित्र द्वारा आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा. धन लाभ के मामले में आपकी मेहनत सफल साबित होगी. खर्च कंट्रोल होने से संतुष्टि मिलेगी.

9- धनु राशि
इस समय धन की परिस्थिति आपकी ठीक है. हालांकि धन लाभ मिलने के साथ खर्च के रास्ते भी बन सकते हैं. स्वास्थ्य या बीमा संबंधित व्यय बढ़ सकता है. 

10- मकर राशि
धन के मामले में अभी आपको सतर्क और सावधान रहना ज़रूरी है. किसी प्रकार का आर्थिक नुक़सान आपके लिए एक बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है. 

11- कुंभ  राशि
आपके लिए आर्थिक तौर पर यह समय मध्यम है. धन आ रहा है लेकिन जाने का रास्ता निर्धारित है. पारिवारिक तौर पर आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. 

12- मीन राशि
धन के मामले में समय आपका बेहद शानदार रहेगा. आर्थिक लाभ आपको भरपूर मिलेगा. धन लाभ की परिस्थिति आपकी बहुत ज़बरदस्त बनी हुई है.

Post a Comment

0 Comments