बीसीसीआई ने भारतीय खिलाडिय़ों द्वारा बायो-सिक्योरिटी प्रोटोकॉल तोडऩे की जांच को अब शुरू कर दिया है। दरअसल नए साल के मौके पर भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा,ऋषभ पंत,शुभमन गिल,पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी मेलबर्न के रेस्ट्रोरेंट में लंच करते हुए दिखाई दिए थे।
खबर है कि विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने रेस्ट्रां में एक फैन को गले लगाकर कोविड-19 से बचाव के लिए बनाए गए बायो सिक्योर बबल नियमों को तोड़ा है। जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस मामले में जांच में जुट गई है। साथ ही बीसीसीआई ने भी मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
बता दें टीम इंडिया के इन सभी खिलाड़ियों को चेस्टन शॉपिंग सेंटर के बारबीक्यू रेस्तरां के अंदर लंच करते हुए देखा गया है। इतना ही नहीं रेस्तरां में कर्मचारियों ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से पुष्टि भी करी है कि भारतीय खिलाड़ी नए साल के पहले दिया यहां पर आए थे।
दरअसल कोरोना महामारी के खतरे को ध्यान में रखते हुए दोनों टीमों के खिलाडिय़ों और स्टाफ पर सख्त प्रतिबंध लागू हो रखा है,उन्हें बाहर खाने की अनुमति है,परंतु उन्हें किसी भी रेस्तरां के अंदर की जगह पर बैठने के लिए साफ मना किया हुआ है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ी तो रेस्तरां के अंदर ही बैठकर खाना खा रहे थे।
आपको बता दें कि मामला शुक्रवार का है जब पंत, रोहित समेत टीम इंडिया के पांच खिलाड़ी होटल के रेस्ट्रां में खाना खाने गए थे, जिस दौरान एक भारतीय फैन उनका बिल भरा। जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने उस फैन का शुक्रिया अदा किया और उसके साथ फोटो खिंचवाई। इस दौरान पंत ने फैन को गले भी लगाया।
ट्विटर पर वायरल हो रहे एक ट्वीट में इस फैन ने इस पूरे वाकए की जानकारी दी। साथ ही नवलदीप सिंह ने ट्विटर पर एक वीडियो और फोटो शेयर करके सभी को इस बात की जानकारी दी है। नवलदीप सिंह ने बिल की तस्वीर ट्वीट करी है। इस दौरान बता दें भारतीय खिलाड़ियों ने सॉय सॉस चिकन, चिकन मशरूम और डाइट कोक पी जिसका बिल 118.69 ऑस्ट्रेलियन डॉलर आया। जो कि भारतीय करेंसी में कुल 6683 रुपये है।
पंत ने किया शुक्रिया
भारतीय टीम के फैन नवलदीप सिंह ने अपने स्टार खिलाडिय़ों के पास बैठे रहने के लिए भूख ना होने के बाद भी खाने की चीजें ऑर्डर की। इतना ही नहीं बिल देने के बाद ऋषभ पंत ने नवलदीप सिंह और उनकी पत्नी का आभार भी व्यक्त किया।
0 Comments