भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया (Australia) में है, जहां दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. टीम इंडिया जब भी ऑस्ट्रेलिया जाती है तो उसे वहां जबरदस्त सपोर्ट मिलता है. सिडनी से लेकर मलेबर्न तक, ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीय मूल के लोग स्टेडियम में टीम इंडिया के लिए अपना सपोर्ट जताने पहुंचते हैं. ऐसे में अगर किसी फैन को टीम इंडिया (Team India) के यही क्रिकेटर अपने सामने किसी होटल में दिख जाएंगे, तो जाहिर तौर पर वह उनके साथ तस्वीर जरूर खिंचवाना चाहेगा. लेकिन एक भारतीय फैन ने कुछ ऐसा किया, जिसने न सिर्फ टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों को चौंका दिया, बल्कि लोगों का दिल भी जीत लिया.
टीम इंडिया ने मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था. इसके बाद से ही टीम इंडिया फिलहाल इसी शहर में रुकी है. सिडनी (Sydney) में 7 जनवरी से होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए टीम 4 जनवरी को मेलबर्न से रवाना होगी. ऐसे में टीम के कुछ खिलाड़ियों ने अपने लिए वक्त निकालकर मेलबर्न में घूमने का फैसला किया, जिसने एक भारतीय फैन का दिन बना दिया.
फैन ने चुकाया खिलाड़ियों का बिल
नवलदीप सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर ने शुक्रवार 1 जनवरी को अपने अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह एक होटल में बैठे थे और उनके सामने वाली टेबल में टीम इंडिया के खिलाड़ी रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी और पृथ्वी शॉ थे. अपने सामने भारतीय खिलाड़ियों को देखकर नवलदीप सिंह बेहद खुश थे और उन्होंने ये वीडियो बनाकर अपलोड किया.
कुछ ही देर में उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसने ट्विटर यूजर्स को हैरान कर दिया और उनकी तारीफ होने लगी. असल में नवलदीप सिंह ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के प्रति अपना प्यार और सम्मान जताते हुए उनके खाने का 118.69 ऑस्ट्रेलियन डॉलर यानी करीब 6683 रुपये का बिल खुद ही चुका दिया. उन्होंने बिल की फोटो पोस्ट कर ट्वीट किया, “उनको नहीं पता, लेकिन मैंने उनकी टेबल का बिल चुका दिया है. अपने सुपरस्टार के लिए कम से कम इतना तो कर ही सकता हूं.”
खिलाड़ियों ने की पैसे वापस लेने की रिक्वेस्ट
भारतीय खिला़ड़ियों को जब पता चला, तो इससे वह हैरान हो गए और उनसे पैसे लेने की रिक्वेस्ट करने लगे. नवलदीप सिंह ने अपने ट्वीट में इसके बारे में बताया और लिखा,
“जब उनको पता चला कि मैंने उनका बिल दे दिया है, तो रोहित शर्मा ने कहा कि भाई पैसे लेलो यार अच्छा नहीं लगता. मैंने कहा कि सर ऐसा नहीं हो सकता. पंत ने मुझे गले लगाया और कहा कि फोटो तभी होगी जब पैसे वापस लोगे. मैंने कहा कि भाई ये तो नहीं होगा. आखिर सबने फोटो खिंचवाई. मजा आ गया.”
नवलदीप ने साथ ही बताया कि पंत ने उनकी पत्नी से मजाक में कहा, “भाभी जी लंच के लिए शुक्रिया.”
नवलदीप ने इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें भी अपने अकाउंट से पोस्ट कीं. उनके इस कदम की भारतीय ट्विटर यूजर्स ने खूब तारीफ की और लिखा कि उनके लिए नए साल की इससे अच्छी शुरुआत नहीं हो सकती थी.
0 Comments