1/9
इरफान खान फिल्म इंडस्ट्री के उन सितारों में से एक हैं जो दशकों तक याद किए जाते हैं. उनकी अदाकारी ने करोड़ों का दिल जीता और आज भी वे लोगों के दिलों में राज करते हैं. पिछले साल 29 अप्रैल को दुनिया से विदा लेने वाले इरफान खान का आज 7 जनवरी को जन्मदिन है. इस बेहतरीन एक्टर के जन्मदिन पर उन्हें याद करना बनता है. तो आज हम उनकी कुछ यादगार फिल्मों और उनमें इरफान के उम्दा किरदारों पर एक नजर डालेंगे.
2/9
मीरा नायर के निर्देशन में बनी 1988 की फिल्म सलाम बॉम्बे में इरफान खान ने एक लेटर राइटर का छोटा सा किरदार निभाया था. भले ही फिल्म में इरफान को कम स्क्रीन स्पेस मिला, पर उन्होंने इतने कम समय में ही अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी. यही वजह है कि सलाम बॉम्बे को इरफान की बेस्ट फिल्मों में शुमार किया जाता है. समाल बॉम्बे ऑस्कर्स में नॉमिनेट की गई थी.
3/9
जिम्मी शेरगिल और हृषिता भट्ट स्टारर तिग्मांशू धूलिया की फिल्म हासिल में इरफान ने रणविजय सिंह का किरदार निभाया था. यह फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के लिए इरफान को बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.
4/9
फिल्म मकबूल, इरफान खान की बेस्ट फिल्मों में सबसे ज्यादा पॉपुलर है. विशाल भारद्वाज निर्देशित इस फिल्म में इरफान ने मियां मकबूल का रोल प्ले किया था जिसे आज भी लोग याद करते हैं. फिल्म को क्रिटिक्स ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया था.
5/9
पान सिंह तोमर में इरफान के टाइटल रोल को कैसे भुलाया जा सकता है. उन्होंने इसमें पान सिंह तोमर की भूमिका अदा की थी. पान सिंह के किरदार में उनकी उम्दा परफॉर्मेंस इरफान के बेस्ट किरदारों में से एक है. पान सिंह तोमर फिल्म के लिए इरफान खान को नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है.
6/9
हैदर फिल्म में यूं तो शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं पर इरफान की मौजूदगी ने इसमें और जान डाल दी थी. हैदर में इरफान खान ने रूहदार का कैरेक्टर प्ले किया था. उनके जन्मदिन पर हैरद फिल्म से इरफान का डायलॉग- 'दरिया भी मैं, दरख्त भी मैं, झेलम भी मैं, चिनार भी मैं, दैर भी हूं, हरम भी हूं, शिया भी हूं, सुन्नी भी हूं, मैं हूं पंडित, मैं था, मैं हूं और मैं ही रहूंगा...' याद आना लाजिमी है.
7/9
फिल्म हिंदी मीडियम इरफान खान की प्रतिभा के एक अलग छोर को दर्शाता है. फिल्मों में अपनी इंटेंस एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले इरफान हिंदी मीडियम में एक अलग अंदाज में दिखे. इसमें उन्होंने अपने सरल किरदार को जबरदस्त तरीके से पेश किया कि लोग उनके फैन हो गए. इरफान ने हिंदी मीडियम में राज बत्रा का रोल प्ले किया था. फिल्म को बेस्ट फिल्म और बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.
8/9
सात खून माफ फिल्म में प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में हैं, लेकिन फिल्म में उनके पति वसिउल्लाह खान के किरदार में इरफान खान ने बेहतरीन अदाकारी का प्रमाण दिया है. फिल्म में अन्य एक्टर्स भी हैं पर इरफान का कैरेक्टर सबसे ज्यादा यादगार है. वे इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल में नॉमिनेट भी किए जा चुके हैं.
9/9
2015 में रिलीज फिल्म पीकू इरफान खान के फिल्मी करियर की वन ऑफ द बेस्ट फिल्मों का हिस्सा है. इसमें इरफान, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के साथ नजर आए. उन्होंने राणा चौधरी का मजेदार किरदार निभाया था जो आज भी लोगों के जेहन में बिल्कुल ताजा है.
आठ महीने पहले 29 अप्रैल को इरफान खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनके जाने से बॉलीवुड समेत हॉलीवुड में भी गम का माहौल छाया रहा.
0 Comments