Amitabh Bachchan Trolled For Tweet: अमिताभ बच्चन ट्विटर पर फैन्स के साथ जुड़े रहते हैं। उनके ट्वीट्स पर फैन्स भी खूब कॉमेंट करते हैं। रीसेंटली उनका एक ट्वीट चर्चा में है।
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों के साथ कई चीजें शेयर करते रहते हैं। वह लगभग हर दिन ट्वीट्स के जरिये अपने फैन्स से जुड़े रहते हैं। उनके पोस्ट्स पर पॉजिटिव और नेगेटिव दो तरह के रिऐक्शंस दिखाई देते हैं। रीसेंटली उन्होंने एक मोटिवेशनल कोट लिखा है। इस पर भी लोगों ने तरह-तरह के कॉमेंट्स लिखे हैं।
बिग बी ने बताया, त्याग का महत्व
अमिताभ बच्चन ने लिखा है, त्याग के बिना कुछ भी पाना संभव नहीं क्योंकि एक सांस लेने के लिए भी पहले सांस छोड़नी पड़ती है।
कॉलर ट्यून पर फैन ने की शिकायत
अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर एक फॉलोअर ने कॉमेंट किया है, वो सब ठीक है, सबसे पहले आप अपना कॉलर ट्यून हटवा दीजिए हम लोगों के मोबाइल से प्लीज सर जी। पक चुके हैं हम लोग एक ही आवाज को सुन सुन के। एक ने लिखा है, सर जी एक कन्फ्यूजन है... पहले हम सांस लेते हैं तभी छोड़ पाते हैं... पहले ही त्याग देंगे तो दिवंगत हो जाएंगे।
इन फिल्मों का है फैन्स को इंतजार
वर्क फ्रंट पर बात करें तो बिग बी 'केबीसी' होस्ट कर रहे हैं। वहीं उनके खाते में कई ऐसी फिल्में हैं जिनका फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में उनके साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर नजर आएंगे। वहीं 'मेडे', 'चेहरे', 'झुंड' जैसी फिल्मों में भी अमिताभ बच्चन अहम किरदार निभाएंगे।
अमिताभ बच्चन ने अभिषेक, आराध्या और ऐश्वर्या के साथ पोस्ट की तस्वीर, नए साल के लिए लिखा- कैसा जश्न...
0 Comments