टेक्सास. कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण अपनी जान गंवाने वाले पति ने पत्नी को आखिरी खत (Last Love Letter) लिखा. 13 दिसंबर को टेक्सास के मैक्लीन मेडिकल सेंटर में 45 साल के बिली लोरेडो (Billy Loredo ) का निधन हो गया. अपनी मृत्यु से कुछ ही समय पहले बिली ने अपनी पत्नी सोन्या कायपूरोस (Sonya Kypuros) को एक पत्र ईमेल किया. बिली ने पत्र में लिखा कि मरने से पहले तुम्हें अपने दिल की बात बताना चाहता हूँ. मैं तुम्हें बताना चाहता हूँ कि मैंने तुम्हारे साथ एक शानदार जिंदगी बिताई और दुनिया की किसी भी कीमती चीज से उसका सौदा नहीं करूंगा. मैं यह भी चाहता हूं कि तुम खुश रहो और मेरे बिना और बिना किसी पछतावे के अपनी जिंदगी जियो. हम दोनों का साथ बिताया वक़्त अद्भुत था. बिली के बड़े भाई पेड्रो लोरेडो ने बताया कि बिली ने यह पत्र ऑक्सीजन नली वगैरह लगाने से पहले अपनी पत्नी सोन्या को भेजा था.
मशहूर कार्यक्रम 'गुड मॉर्निंग अमेरिका' में किया साझा
बिली के इस पत्र को उनके भाई ने अमेरिका के मशहूर कार्यक्रम 'गुड मॉर्निंग अमेरिका' में साझा करते हुए कहा कि उस क्षण मुझे और उसे समझ आ गया था कि यह उसका आखिरी पत्र है. सोन्या को मेरे प्यारे भाई का आखिरी पत्र मिला जिसने उसका दिल टुकड़े टुकड़े कर दिया. लोरेडो ने कहा कि बिली एक रोमांटिक इंसान था और वह अक्सर अपनी पत्नी को प्रेम पत्र भेजता था.
बड़े भाई ने कहा- बिली सकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ था
बिली एक वकील था और कुछ सालों पहले ही उसने अपनी लॉ फर्म बनाई थी. बिली के बड़े भाई पेड्रो अपने भाई को याद करते हुए बताते है कि उनका बाई सकरात्मक ऊर्जा से भरा बहुत विनम्र व्यक्ति था जो परिवार के साथ खुशियां बांटने में यकीं रखता था. उन्होंने भाई और उसकी पत्नी की खासियत बताई कि दोनों साथ साथ शिकार करना पसंद करते थे. अपने भाई को एक महान आदमी बताते हुए उन्होंने कहा कि उसने अपने जानने वाले हर व्यक्ति के दिल में प्यार के बीज बो दिए थे जो आज बड़े हो गए हैं.
बिली को नवंबर में हुआ था कोरोना संक्रमण
बिली की तबियत नवंबर में खराब हो गई. उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया जिसमें वे पॉजिटिव आये. थैंक्सगिविंग पर वे गंभीर रूप से बीमार हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी कोशिशों के बाद बिली को बचाया नहीं जा सका.
बिली की पत्नी सोन्या ने इस पत्र को पढ़कर कहा कि मुझे लगता है कि मानो वह मुझे उसके बिना ज़िंदा और खुश रहने की अनुमति दे रहा हो. आँखों में आंसू भरे रुंधे गले से गुड मॉर्निंग अमेरिका के कार्यक्रम में सोन्या ने कहा कि यह पत्र पढ़ना बहुत मुश्किल था लेकिन जिस तरह मेरे पति ने न सिर्फ मेरा ख्याल बल्कि सभी का ख्याल रखा मुझे बिलकुल हैरानी नहीं हुई कि उन्होंने मुझे ऐसा पत्र लिखा.
0 Comments