नवदीप सैनी ने डेब्यू मैच में रचा इतिसाह, टेस्ट क्रिकट में ये बड़ा कारनामा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी



भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने कर ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत स्थिति में दिख रही है. मेजबान टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए हैं.

पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को डेविड वार्नर के रूप में पहला झटका लगा, जबकि विल पुकोवस्की के रूप में दूसरा झटका लगा. वार्नर जहां 5 रन बनाने में सफल हुए, वहीं पुकोवस्की ने 62 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अपना पहला मुकाबला खेल रहे पुकोवस्की को नवदीप सैनी ने अपना शिकार बनाया.

बता दें, नवदीप सैनी भी अपना पहला ही मुकाबला खेल रहे हैं और उन्होंने जैसे ही पुकोवस्की को अपना शिकार बनाया, उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया, जो इससे पहले कोई भी भारतीय गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में नहीं कर पाया है.

दरअसल, अपना पहला मैच खेल रहे विल पुकोवस्की काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने 62 रन बना लिए थे. ऑस्ट्रेलियाई पारी के 35वें ओवर की पहली गेंद पर लाबुशेन ने एक रन लिया और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100रनों पर पहुंचा, लेकिन इसके अगली ही गेंद पर सैनी ने पुकोवस्की को पगबाधा आउट किया. सैनी लगातार पुकोवस्की को आगे गेंद फेंक रहे थे, और आखिर में उन्हें फंसाने में कामयाब रहे.

नवदीप सैनी इस विकेट के साथ ही ऐसे पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में विरोधी टीम के लिए डेब्यू कर रहे बल्लेबाज को अर्धशतक लगाने के बाद आउट किया है.

हालांकि, वो भारत के ऐसे पांचवें गेंदबाज हैं जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में डेब्यू कर रहे बल्लेबाज को ही आउट किया हो. उनसे पहले वीएस हजारे, एसजी शिंदे, अरशद अयूब और जहीर खान यह कारनामा कर चुके हैं.


Post a Comment

0 Comments