सीरियल CID के अभिजीत की रियल लाइफ पत्नी है बेहद खूबसूरत







.

आपने CID शो तो जरूर देखा होगा ये शो टीवी इंडस्ट्री में इस सबसे लंबा चलने वाला शो है। जिसने पिछले 21 सालों के दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना रखी है। लेकिन ये शो अक्टूबर 2018 को बंद किया था।

लेकिन इस शो के कलाकार आज भी दर्शकों को अच्छी तरह याद है। ऐसे ही एक कलाकार थे अभिजीत जिनके गुस्से और प्यार वाले अंदाज ने सबका दिल जीत लिया लेकिन क्या आप जानते है आप सभी के फेवरेट अभिजीत की पत्नी कौन है, क्या करती है,कैसी दिखती है।

दोस्तो अभिजीत का असली नाम आदित्य श्रीवास्तव हैं। इनका जन्म 21 जुलाई 1968 को हुआ आदित्य ने मुंबई आने के बाद 1995 को बतौर वॉयस ओवर आर्टिस्ट के रूप में काम किया साथ ही आदित्य को कई शो में देखा जा चुका है जैसे की रिश्ते, आहट जैसे शो में भी इन्होंने काम किया।

लेकिन जिस शो ने इनकी किस्मत चमकाई वो था सीआईडी जो साल 1999 में शुरू हुआ इस शो में उन्होंने सीनियर इन्स्पेक्टर अभिजीत का किरदार निभा कर लाखों करोड़ों लोगों की लोकप्रिय हासिल कर ली हम आपको बता दें कि आदित्य शादी शुदा है और इनकी पत्नी का नाम मांसी श्रीवास्तव हैं। जो दिखने में बेहद खूबसूरत और हॉट लगती है। उनकी पत्नी कोई एक्ट्रेस नहीं है बल्कि एक हाउस वाइफ है।

Post a Comment

0 Comments