भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में 7 जनवरी से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में इस टेस्ट मैच के लिए बदलाव करते हुए जो बर्न्स की जगह डेविड वॉर्नर को शामिल किया है। वहीं, टीम इंडिया ने चोटिल होने के चलते सीरीज से बाहर हो चुके उमेश यादव की जगह टी नटराजन को टीम में स्थान दिया है। वॉर्नर और नटराजन दोनों के ही तीसरे टेस्ट मैच में खेलने के पूरे चांस हैं। इसी बीच, डेविड वॉर्नर ने आईपीएल के अपने साथी खिलाड़ी नटराजन के टेस्ट टीम में हुए सिलेक्शन को लेकर खुशी जताई है।
वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए वॉर्नर से पूछा गया कि टी नटराजन टी20 की तरह टेस्ट में भी कामयाब हो पाएंगे। इस पर उनके आईपीएल कप्तान ने कहा, 'अच्छा सवाल है, लेकिन मैं इस बात को लेकर निश्चित नहीं हूं। आप लोग नटराजन के रणजी ट्रॉफी के आंकड़ों और उनके दिन प्रतिदिन के प्रदर्शन को जानते होंगे। मैं जानता हूं कि उनके पास लाइन और लैंथ है, लेकिन यकीनन, टेस्ट क्रिकेट में एक के बाद एक ओवर? मैं 100 प्रतिशत नहीं कह सकता हूं। मुझे लगता है कि यह नट्टू ( नटराजन) के लिए एक शानदार रिवॉर्ड है। मुझे लगता है कि अपने बच्चे के जन्म को छोड़कर एक नेट गेंदबाज के तौर पर आने के बाद टीम में शामिल होना उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है और उनको इसके लिए बधाई हो।'
वॉर्नर ने मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन का उदाहरण देते हुए कहा कि उनको उम्मीद है कि नटराजन भी इसी तरह से शानदार प्रदर्शन करेंगे। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने कहा, 'मैं सिराज के बारे में थोड़ा बहुत जानता हूं कि वह रणजी ट्रॉफी में काफी बेहतरीन रहे थे। जिस तरह से सिराज का डेब्यू रहा था, उसको देखते हुए मुझे उम्मीद है कि नट्टू ( नटराजन) भी उसी तरह का खेल दिखा पाएंगे अगर उनको मौका मिलेगा। वह बहुत अच्छे गेंदबाज हैं और मैंने सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते वक्त देखा है मैं उनको ऑल द बेस्ट कहना चाहता हूं, अगर उनको मौका मिलता है तो, हम जानते हैं कि नटराजन को परेशानी नहीं होगी और उनको पता है कि उनको क्या करना है।'
0 Comments