Jio यूजर्स को झटका, इन 4G डेटा वाउचर्स पर बंद हुआ कॉलिंग का फायदा





रिलायंस जियो ने बड़े बदलाव किए हैं। जियो ने 1 जनवरी 2021 से सभी नेटवर्क के नंबर पर कॉलिंग फ्री कर दी है। इसके अलावा, जियो ने अपने टॉकटाइम प्लान्स पर कॉम्प्लीमेंट्री डेटा बेनेफिट देना बंद कर दिया है। साथ ही, जियो ने अपने 4G डेटा वाउचर्स पर वॉइस कॉलिंग बेनेफिट देना बंद कर दिया है। यानी, जियो के 4G डेटा वाउचर्स पर अब वॉइस कॉलिंग का फायदा नहीं मिलेगा। जियो ने अपने टॉकटाइम प्लान्स पर 100GB तक के फ्री डेटा वाउचर्स देने शुरू किए थे। वहीं, कंपनी के 4G डेटा वाउचर्स पर दूसरे नेटवर्क के नंबर पर कॉलिंग के लिए 1,000 मिनट तक नॉन-जियो मिनट्स मिलते रहे हैं, लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि जियो के 4G डेटा वाउचर्स में क्या बदलाव हुए हैं। 

4G डेटा वाउचर्स में अब वॉइस कॉलिंग का फायदा नहीं 
रिलायंस जियो ने अपने 4G डेटा वाउचर्स को रिवाइज्ड किया है। कंपनी ने 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये वाले 4G डेटा वाउचर्स में बदलाव किए हैं। Jio के 11 रुपये वाले 4G डेटा वाउचर्स में दूसरे नेटवर्क के नंबर पर कॉल करने के लिए 75 मिनट मिलते थे। वहीं, 101 रुपये वाले डेटा वाउचर में दूसरे नेटवर्क के नंबर पर कॉलिंग के लिए 1,000 मिनट मिलते थे। वॉइस कॉलिंग बेनेफिट्स देने के साथ ही जियो ने इन वाउचर्स में डेटा बेनेफिट को दोगुना कर दिया था। उदाहरण के लिए 11 रुपये वाले वाउचर में 75 कॉलिंग मिनट्स के साथ 400MB के बजाय 800MB डेटा मिलने लगा था। 



फिलहाल, जियो के इन 4G डेटा वाउचर्स के डेटा बेनेफिट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन, नॉन-जियो कॉलिंग बेनेफिट्स को खत्म कर दिया गया है। कुल मिलाकर, ये बिना वॉइस कॉलिंग मिनट्स वाले डेटा वाउचर्स रह गए हैं।





टॉप-अप प्लान्स से खत्म हुआ डेटा बेनेफिट
रिलायंस जियो (Reliance Jio) के 10 रुपये, 20, 50 रुपये, 100 रुपये, 500 रुपये और 1,000 रुपये वाले टॉकटाइम प्लान्स में 100GB तक कॉम्प्लीमेंट्री डेटा मिलता था। लेकिन, अब इन टॉक-टाइम प्लान्स में कॉम्प्लीमेट्री डेटा ऑफर करना बंद कर दिया गया है। अब यह केवल टॉकटाइम प्लान रह गए हैं। जियो के 1,000 रुपये वाले टॉप-अप प्लान में केवल 844.46 रुपये का टॉक टाइम बेनेफिट मिलता है।

Post a Comment

0 Comments