दुनिया का पहला कस्टमाइज फोन लाया Lava, शानदार फीचर्स के साथ कीमत है बेहद कम





नई दिल्ली: भारतीय कंपनी लावा (Lava Smartphones) ने दुनिया का पहला कस्टमाइज स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस फोन को आप अपनी जरूरत के हिसाब से डिजाइन कर सकते हैं. भारत में कंपनी ने Lava Z1, Z2, Z4 और Z6 स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. ये सभी स्मार्टफोन्स अलग अलग प्राइस रेंज में पेश किए गए हैं. कंपनी ने कहा है कि My Z प्रोग्राम के तहत कस्टमर्स फोन खरीदने के बाद भी रैम और मेमोरी चाहें तो बढ़वा सकते हैं. आइए आपको इन फोन की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स बताते हैं-

कितनी होगी कीमत?

>> 4GB रैम 64GB स्टोरेज वेरिएंट वाले Lava Z1 स्मार्टफोन 5,499 रुपए में लॉन्च किया गया है.



>> 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट वाला Lava Z4 स्मार्टफोन 8,999 रुपए में मिलेगा.
>> इसके अलावा 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वाला Lava Z2 स्मार्टफोन 6,999 रुपए में मिलेगा.
>> इसके अलावा 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वाला Lava Z1 स्मार्टफोन 5,499 रुपए में आएगा.
>> 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट वाला Lava Z6 स्मार्टफोन 9,999 रुपए में मिलेगा.


कब से खरीद सकेंगे आप ये फोन?



आपको बता दें कंपनी ये फोन 11 जनवरी 2021 से सेल के लिए उपलब्ध कराएगा. वहीं, Lava Z1 स्मार्टफोन की सेल 26 जनवरी से शुरू हो रही है. इस फोन को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकते हैं.

Lava Z1 की स्पेसिफिकेशन्स-
>> Lava Z1 5 इंच डिस्प्ले के साथ मिलेगा.
>> इसका रेजोल्यूशन 720p का होगा.
>> इसके अलावा फोन में गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलेगा.
>> फोन में octa-core MediaTek Helio A20 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.
>> Lava Z1 में 3100mA की बैटरी मिलेगी.
>> रेग्युलर चार्जिंग की सुविधा मिलेगी.
>> स्मार्टफोन में 5 मैग्नेट लाउडस्पीकर मिलेगा.

कैसा होगा फोन का कैमरा?
इस फोन में यूजर्स को 5MP का रियर कैमरा दिया गया है. इसके अलावा फ्रंट में भी 5MP का कैमरा दिया गया है. साथ ही फ्लैश लाइट का सपोर्ट भी दिया जाएगा.

मिलेगा 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले
Lava Z2, Z4 और Z6 फोन की बात करें तो इसमें 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले मिलेगा. इसके अलावा गोरिल्ला ग्लास का भी प्रोटेक्शन मिलेगा. इन स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP डेप्थ सेंसर भी मिलेगा.

Post a Comment

0 Comments