सुरेश रैना घरेलू क्रिकेट व आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर वापसी की कोशिश में लगे हुए थे. उन्होंने जुलाई 2018 में अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. इसके बाद से उन्हें चयनकर्ता लगातार नजरंदाज कर रहे थे. टीम इंडिया में वापसी ना होने के कारण आख़िरकार उन्होंने 15 अगस्त को अपने संन्यास का अधिकारिक ऐलान कर दिया था.
सुरेश रैना ने 46 गेंदों पर खेली 104 रन की पारी
इसी बीच सुरेश रैना ने अपने फैंस को एक बड़ी ख़ुशी दी है. उन्होंने एक लोकल मैच में 46 गेंदों पर 104 रन की एक तूफानी पारी खेली है. सुरेश रैना ने मैदान के चारो तरफ शॉट्स लगाए और गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है. सुरेश रैना ने अपनी इस पारी का एक वीडियो अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया है. उनकी इस पारी को लेकर कई ट्वीट भी वायरल हो रहे हैं.
लगाए 11 चौके और 7 छक्के
सुरेश रैना ने अपनी इस पारी के दौरान 11 चौके और 7 गगनचुम्बी छक्के लगाए हैं. टाइटन्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए थे. इस लक्ष्य निज्वाहन वरियर्स की टीम ने सुरेश रैना की पारी के दम पर 19.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. सुरेश रैना की इस पारी अपने फैंस का ध्यान एक बार फिर अपनी अपनी ओर खींचा है.
आईपीएल 2021 में चेन्नई की जर्सी में आएंगे नजर
आईपीएल 2020 शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के 13 मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना ने आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले लिया था. वह यूएई से लौटकर भारत आ गए थे. इसके बाद आईपीएल 2020 में बिना रैना के ही चेन्नई सुपर किंग्स को खेलना पड़ था.
हालांकि आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले चेन्नई ने उन्हें रिटेन कर लिया था और अब वह आईपीएल 2021 में भी पिली जर्सी में ही खेलते नजर आएंगे.
सुरेश रैना ने आईपीएल में अब तक कुल 177 मैच खेले हुए हैं, जिसमे इन्होने 33.34 की औसत से 5368 रन बनाए हुए हैं और वह विराट कोहली के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज है
0 Comments