IPL 2021 Auction में कुल 57 खिलाड़ी बिके लेकिन कुछ दिग्गजों में किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई, इनमें से एक खिलाड़ी ऐसा है जिसपर विराट कोहली 28 करोड़ रुपये खर्च करने को भी तैयार थे.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के ऑक्शन (IPL 2021 Auction ) में सभी 8 टीमों ने मिलकर 57 खिलाड़ियों को खरीदा. पंजाब ने सबसे ज्यादा 9 खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में जगह दी, वहीं चेन्नई ने 6, दिल्ली-कोलकाता और राजस्थान ने 8-8 खिलाड़ी खरीदे. मुंबई ने 7 और बेंगलुरू ने 8 खिलाड़ी खरीदे. वहीं हैदराबाद ने सबसे कम 3 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया. लेकिन आईपीएल ऑक्शन में कुछ दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. इनमें से एक खिलाड़ी ऐसा है जिसपर विराट कोहली 28 करोड़ रुपये खर्च करने को भी तैयार थे. आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो 6 बड़े खिलाड़ी जिनपर किसी आईपीएल टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई.
पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इसरु उडाना को खरीदा था. इसरु उडाना के लिए बैंगलोर ने 50 लाख रुपये चुकाए थे. हालांकि उन्हें खरीदने के बाद बैंगलोर के क्रिकेट डायरेक्टर माइक हेसन ने कहा था कि इस तेज गेंदबाज के लिए वो अपने पर्स में बचे सभी 28 करोड़ रुपये खर्च करने को भी तैयार थे. लेकिन आईपीएल 2020 में उडाना का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. उडाना ने 10 मैचों में सिर्फ 8 विकेट लिये और उनका इकॉनमी रेट भी 9 रन प्रति ओवर से ज्यादा का रहा. यही वजह है कि बैंगलोर ने उन्हें पहले रिलीज किया और उसके बाद ऑक्शन में उनपर किसी टीम ने दांव नहीं लगाया.
बिग बैश लीग 10 में सिडनी थंडर के लिए खेलते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने बल्ले से गदर मचाया हुआ था लेकिन इसके बावजूद ये खिलाड़ी आईपीएल में नहीं बिका. हेल्स ने बिग बैश में सबसे ज्यादा 543 रन बनाए थे और उनके बल्ले से 30 छक्के निकले थे. गजब की बात ये है कि हेल्स का स्ट्राइक रेट भी 160 से ज्यादा का रहा लेकिन किसी आईपीएल टीम ने उन्हें नहीं खरीदा.
ऑस्ट्रेलिया के एक और टैलेंटेड खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन को आईपीएल 2021 में कोई खरीदार नहीं मिला. लाबुशेन हाल ही में बिग बैश लीग में ऑलराउंडर के तौर पर चमके थे. इस खिलाड़ी ने 6 मैचों में 10 विकेट चटकाए और साथ ही 29.33 की औसत से 176 रन बनाए. लेकिन किसी आईपीएल टीम ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई
संदीप लमिछाने- पिछले तीन सालों से दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे लेग स्पिनर संदीप लामिछाने के लिए भी आईपीएल 2021 की ऑक्शन निराशाजनक रही. इस लेग स्पिनर को 14वें सीजन में कोई खरीदार नहीं मिला. लामिछाने को पिछले 3 साल से हर सीजन के 2 करोड़ रुपये मिल रहे थे लेकिन इस बार दिल्ली ने उन्हें रिलीज किया और ऑक्शन में उन्हें और बड़ा झटका तब लगा जब उन्हें किसी ने नहीं खरीदा. लामिछाने ने 9 आईपीएल मैचों में कुल 13 विकेट अपने नाम किये हैं.
एरॉन फिंच को वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे विस्फोटक टी20 ओपनरों में शूमार किया जाता है लेकिन इस बार आईपीएल 2021 में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. पिछले सीजन में एरॉन फिंच को पिछले साल बैंगलोर ने 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन पिछले सीजन में वो 12 मैचों में 268 रन ही बना पाए. उनकी खराब फॉर्म की वजह से फिंच को कोई खरीदार नहीं मिल पाया.
जेसन रॉय भी इंग्लैंड के सबसे धुआंधार खिलाड़ियों में से एक हैं लेकिन आईपीएल 2021 में उन्हें किसी टीम ने मौका नहीं दिया. जेसन रॉय ने हाल ही में बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए 12 मैचों में 355 रन बनाए लेकिन इसका फायदा उन्हें आईपीएल में नहीं मिल पाया.
0 Comments