Panchang Today 20 February 2021 मासिक दुर्गाष्टमी व्रत, जानें आज का पंचांग, शुभ मुहूर्त, दिशाशूल और राहुकाल




जयपुर. 20 फरवरी 2021 यानि शनिवार को माघ मास के शुक्ल पक्ष की उदया तिथि दोपहर 1 बजकर 32 मिनट तक रहेगी। इसके बाद नवमी तिथि लग जाएगी। ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि आज अनेक शुभ योग बन रहे हैं। आज पूरा दिन वैधृति योग रहेगा। शनिवार को रोहिणी नक्षत्र होने से श्रीवत्स नाम का शुभ योग बन रहा है। इसके अलावा अमृतसिद्धि और सर्वार्थसिद्धि शुभ योग भी बन रहे हैं। आज शनिदेव की पूजा करें, जरूरतमंदों को दान दें।

माघ शुक्ल अष्टमी शनिवार विक्रम संवत् 2077।
राष्ट्रीय मिति फाल्गुन 01 शक संवत् 1942
सौर फाल्गुन मास प्रविष्टे 09, रज्जब 07, हिजरी 1442 ।
सूर्य उत्तरायण, दक्षिण गोल, बसन्त ऋतुः।
चन्द्रमा दिन-रात वृष राशि पर संचार करेगा।
अष्टमी तिथि अपराह्न 01 बजकर 32 मिनट तक उपरान्त नवमी तिथि का आरंभ।
रोहिणी नक्षत्र सूर्योदय से लेकर अगले दिन प्रातः 08 बजकर 43 मिनट तक
वैघृति योग अगले दिन तड़के 05 बजकर 14 मिनट तक
बव करण अपराह्न 01 बजकर 32 मिनट तक उपरान्त कौलव करण का आरंभ।

दिशाशूल: पूर्व।

आज का शुभ मुहूर्त:
अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 12 म‍िनट से 12 बजकर 58 म‍िनट तक।
विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 28 मिनट से 03 बजकर 14 मिनट तक रहेगा।
निशीथ काल मध्यरात्रि 12 बजकर 09 मिनट से 01 बजे तक।
सर्वार्थ सिद्धि योग पूरे दिन रहेगा। अमृत सिद्धि योग पूरे दिन रहेगा।
ब्रह्म मुहूर्त अगले दिन सुबह 5 बजकर 13 मिनट से 6 बजकर 4 मिनट तक।

आज का अशुभ मुहूर्तः
राहुकाल सुबह 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक।
यमगंड दोपहर 01 बजकर 30 म‍िनट से 3 बजकर 30 मिनट तक।
गुलिक काल शाम को 6 बजे से 7 बजकर 30 मिनट तक रहेगा।

Post a Comment

0 Comments