आईएएस इंटरव्यू :-बवाल होने पर सरकार इंटरनेट कैसे बंद कर देती है





लाखों बच्चे और कैंडिडेट्स हर साल सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करते हैं। इस बार यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 4 अक्टूबर को होना है। इस परीक्षा को पास करने के लिए बच्चे दिन-रात पढ़ाई करते हैं। पर सिविल सर्विस एग्जाम पास करने के लिए आपको दिमागी रूप से भी एडवांस और शॉर्प होना होता है। संघ लोक सेवा आयोग एग्जाम के इंटरव्यू में ऐसे-ऐसे सवाल पूछे जाते हैं कि लोगों को पसीना आ जाए। जनरल नॉलेज के अलावा कई बार तर्कशक्ति परखने के भी सवाल पूछे जाते हैं। ये सवाल किसी के भी दिमाग की बत्ती जला देते हैं। यूपीएससी की तीसरी स्टेज में जब Personality Test के लिए इंटरव्यू है तो अच्छे-अच्छों को पसीना आ जाता है।


बहरहाल यूपीएससी एग्जाम के बाद आईएएस में पूछे गए इन सवालों और उनके मजेदार जवाब को पढ़कर आपकी GK भी अच्छी हो जाएगी-


Q.1ऐसी कौन सी चीज है जो पैदा तो समुद्र में होती है लेकिन घर में रहती है?


जवाब: नमक


Q. 2 औरत का ऐसा कौन सा रूप है जिसे सभी देखते हैं लेकिन उसका पति नहीं देखता?


जवाब. विधवा का रूप


Q. 3 अगर आपको 1 दिन का प्रधानमंत्री बना दिया जाए तो आप सबसे पहले क्या करोगे?


जवाब: ये सवाल एक IAS कैंडिडेट से पूछा गया था उसने जवाब दिया, सर, हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है इसलिए सबसे पहले बेरोजगारों के लिए नौकरी के मौके उपलब्ध कराउंगा। हमारे देश में बहुत सारे ऐसे युवा हैं जो उच्च शिक्षा लेने के बावजूद बेरोजगार घूम रहे हैं। दूसरा शिक्षा के अधिकार को विभिन्न स्कॉलरशिप कार्यक्रमों के जरिए बढ़ावा दूंगा, खासकर लड़कियों के लिए जिससे मां-बाप उन्हें स्कूल भेज सकें।


Q. 4 बंदूक की गोली की स्पीड कितनी होती है?


जवाब: एवरेज बंदूक की गोली की स्पीड 2500 फीट पर सेकंड होती है। लगभग 1700 मील प्रति घंटे के हिसाब से।


Q. 5 आप नाश्ते में कभी भी क्या नहीं कर सकते?


उत्तर: डिनर, रात का खाना।


Q. 6 1 साल में कुल कितने मिनट होते हैं?


जवाब: 525600 मिनट


Post a Comment

0 Comments