जाने IAS interview में पूछे गए दिमाग खराब कर देने वाले सवाल



भारतीय प्रशासनिक सेवा भारत की सबसे उच्च दर्जे की परीक्षा मानी जाती है साथ ही यह सभी युवाओं का सपना होता है कि वह कलेक्टर बने इसलिए इस परीक्षा को देश की सबसे सर्वोच्च प्रतिष्ठित परीक्षा मानी जाती है इसके साथ ही जहां कठिन भी होती है यह तीन स्तरों वाली परीक्षा है जिसमें प्रारंभिक मुख्य और इंटरव्यू स्तर होते हैं जिसमें मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के नंबर जुड़कर अंतिम कट ऑफ लिस्ट तैयार होती है प्रारंभिक परीक्षा केवल अग्नि परीक्षा में प्रवेश का माध्यम होता है मुख्य परीक्षा लिखित परीक्षा होती है जिसमें विभिन्न सिलेबस के आधार पर विस्तार में उत्तर लिखना होता है तथा इसमें उत्तीर्ण होने के बाद विद्यार्थी इंटरव्यू के लिए सेलेक्ट होते हैं जहां अभ्यर्थियों का बौद्धिक मानसिक परीक्षण किया जाता है देखा जाता है कि जो व्यक्ति प्रशासनिक सेवा में आने वाला है वह निर्णय लेने में कितना सक्षम है तथा परिस्थितियों को कैसे हैंडल करता है इसके साथ ही कई ऐसे सवाल भी पूछे जाते हैं जिनका उत्तर देना थोड़ा कठिन होता है यह सवाल सिर्फ अभ्यर्थियों की सोचने की क्षमता को दर्शाता है ऐसे ही कुछ सवाल है जैसे-


1.प्रश्न:- सिम कार्ड का एक कोना कटा हुआ क्यों होता है


उत्तर:- सिम के उल्टी लगने की समस्या तथा कम समय में सही सिंह लगाने के लिए


2.प्रश्न:- वह क्या चीज है जिसे हम दिन के उजाले में भी नहीं देख पाते


उत्तर:- अंधेरा


3.प्रश्न:-10वी मंजिल पर चल रहे इंटरव्यू में एक अभ्यर्थी से कहा कि आप खिड़की पर चढ़कर कुछ चाहिए अगर आप बच गए तो हम आपको सेलेक्ट कर लेंगे


उत्तर:- अभ्यर्थी ने बड़ी चतुराई से खिड़की पर चढ़कर कमरे में कूद गया


4.प्रश्न:- ऐसी कौन सी चीज है जो धूप में भी नहीं सूखती


उत्तर:- पशीना


5.प्रश्न:- मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं तो आप क्या करोगे


उत्तर:- ऐसी स्थिति में मैं बहुत खुश होगा क्योंकि आप से बेहतर लड़का मेरी बहन के लिए नहीं हो सकता (इतनी कठिन परिस्थिति एवं भड़काऊ सवाल का भी जवाब कैंडिडेट ने बड़ी आसानी से एवं सहजता से दिया)


6.प्रश्न:- वह क्या चीज है जो बाहर तो मुफ्त में मिलती है लेकिन अस्पताल में उसके लिए पैसे देने पड़ते हैं


उत्तर:- ऑक्सीजन


7.प्रश्न:- भारत और पाकिस्तान के बीच की दूरी कितनी है


उत्तर:- भारत और पाकिस्तान के बीच कोई दूरी नहीं है जहां से भारत खत्म होता है वहां पाकिस्तान चालू हो जाता है क्योंकि दोनों की सीमा एक दूसरे से लगी हुई है।


8. बताइए चांद पर पहला कदम नील आर्मस्ट्रांग ने रखा तो दूसरा कदम किसने रखा


उत्तर:- दूसरा कदम भी नील आर्मस्ट्रांग ने ही रखा


9.प्रश्न:- ऐसी कौन सी चीज है जो मात्र बोलने पर ही टूट जाती है


उत्तर:- खामोशी या चुप्पी


10.प्रश्न:- उत्तरी ध्रुव पर घर में चार दीवारें हैं जो साउथ की तरफ है घर के चारों ओर एक भालू चक्कर लगा रहा है भालू का रंग क्या होगा


उत्तर:- भालू का रंग सफेद होगा क्योंकि वह उत्तरीय ध्रुव का भालू है।




Post a Comment

0 Comments