लॉर्ड्स से छिन सकती है आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी, जानिए वजह



World Test Championship Final : भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को इंग्लैंड को चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में पारी और 25 रन से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा।

 

नई दिल्ली
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship Final) का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से लॉर्डस में खेला जाना है। ऐसी खबर है कि क्रिकेट का मक्का कहा जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lords Cricket Ground) को पहली बार आयोजित होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल की मेजबानी से हाथ धोना पड़ सकता है।


IND vs ENG : अंग्रेज पस्त, भारत मस्त, इन 3 खिलाड़ियों ने 3 दिन में किया खेल खत्म


हमारी सहयोगी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक कोरोनावायरस महामारी के कारण इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) फाइनल मैच के आयोजन के लिए इंग्लैंड में कोई अन्य वेन्यू की प्लानिंग कर रहा है।

IND vs ENG: रोहित के सिक्स से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जीता भारत, दो ही दिन में हार गए अंग्रेज

टीओआई ने आईसीसी सूत्रों के हवाले से लिखा, ' वेन्यू की घोषणा जल्द की जाएगी। आईसीसी की वेन्यू प्लानिंग में लॉर्ड्स नहींं है। आईसीसी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड और अपने मेडिकल स्टाफ से सलाह मशविरा करने के बाद फाइनल वेन्यू पर फैसला लेगी। यह बायो बबल का मामला उसी तरह हो सकता है जो ईसीबी ने पिछली गर्मियों में बनाया था।'

भारत को फाइनल में प्रवेश के लिए ड्रॉ की जरूरत थी
भारत ने शनिवार को इंग्लैंड (India vs England) को चौथे टैस्ट मैच में तीसरे दिन ही पारी और 25 रन से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship Final) के फाइनल में प्रवेश किया। भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए इस मैच में ड्रॉ की जरूरत थी लेकिन अक्षर पटेल और आर अश्विन ने दूसरी पारी में पांच-पांच विकेट लेकर तीसरे ही दिन भारत को धमाकेदार जीत दिलाई।



फाइनल की दौड़ से ऑस्ट्रेलिया बाहर
भारत की जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया का विश्व चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। भारत के लीग चरण में 12 जीत, चार हार और एक ड्रॉ के बाद 520 अंक रहे। न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर रहा जिसके सात जीत, चार हार के बाद 420 अंक हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया 332 अंक लेकर तीसरे, इंग्लैंड चौथे और पाकिस्तान पांचवें स्थान पर रहा।

ईसीबी ने पिछली गर्मियों में वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी साउथैम्प्टन और मैनचेस्टर में किया था। इन दो स्टेडियमों में फाइव स्टार सुविधाएं उपलब्ध है।

Post a Comment

0 Comments