दोस्तों आपको पता होगा "द कपिल शर्मा शो" की चिंकी मिंकी अक्सर अपने डांस वीडियो शेयर करती हैं | और उनके विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी होते हैं | अब चिंकी मिंकी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं |
तस्वीरों में चिंकी मिंकी सड़क पर मिनी ड्रेस पहनकर जबरदस्त अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं | चिंकी मिंकी ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "Just chilling at it's best..!! ♥️Guys New Youtube Video will be live on Sunday✨ Soon we will be hitting a Million Subscribers�� Keep Supporting Guys♥️ LOVE YOU ALL SOO SOO MUCH♥️✨"
आपको बता दूँ, चिंकी मिंकी आये दिन अपने फैन्स के बीच डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं जिसे काफी पसंद भी किया जाता है | हाल ही में उन्होंने पंजाबी सॉन्ग पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया था जिसमें उनका अंदाज देखने लायक था |
जानकारी के लिए बता दूँ, चिंकी मिंकी यानी सुरभि समृद्धि इन दिनों सब टीवी पर आने वाले शो "हीरो" में मुख्य भूमिका निभा रही हैं | इस शो में वो स्वीटी और मिठी का किरदार निभाएगी |
चिंकी मिंकी के करियर की बात करें तो उन्होंने "द कपिल शर्मा शो" से अपनी जबरदस्त पहचान बनाई थी | शो में दोनों की एक्टिंग को देख कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह भी हैरान रह गए थे |
0 Comments