सवारियों से भरी थी बस अचानक चालक की हार्ट अटैक से हुई मौत, फिर…



पावंटा साहिब (सिरमौर). हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में चलती बस में एक चालक को दिल का दौरा पड़ गया. इस दौरान मौत से पहले निजी बस चालक ने 24 सवारियों की जान बचा ली. चालक ने बस (Bus) हाईवे के साथ झाड़ियों में मोड दी.


बताया जा रहा है कि सतौन से पांवटा की तरफ आ रही निजी बस के चालक को राजबन के पास दिल का दौरा पड़ा गया और चालक ने सीने में तेज दर्ज होने पर बेहोश होने से पहले बस को झाड़ियों की तरफ मोड़ दिया. गंभीर हालत में चालक को सिविल अस्पताल पांवटा पहुंचाया गया, अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कई लोगों की बची जान
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम के समय रेणुकाजी-सतौन से निजी बस पांवटा की तरफ निकली. राजबन खनन चेक पोस्ट से करीब 200 मीटर दूरी पर बस चालक अशोक कुमार (46) पुत्र भीम बहादुर निवासी चांदनी पोओ भरोग भनेड़ी के सीने में अचानक तेज दर्द उठा और दिल का दौरा पड़ा. चालक ने सूझबूझ से बस को झाड़ियों की तरफ सुरक्षित स्थल पर मोड़ दिया और बस कुछ दूरी पर जाकर रुक गई. बताया जा रहा है कि बस में करीब दो दर्जन सवारियां थीं. लोगों ने तुरंत चालक को सिविल अस्पताल पांवटा उपचार को पहुंचाया और सूचना मिलने पर राजबन पुलिस चौकी टीम ने जांच शुरू कर दी है. डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में दिल का दौरा पड़ना निजी बस चालक की मौत कारण माना जा रहा है.

एचआरटीसी चालक की भी हुई थी मौत
इससे पहले, नौ फरवरी 2021 को हिमाचल पथ परिवहन निगम की चलती बस में दिल का दौरा पड़ने से चालक की मौत हो गई थी. घटना के वक्त बस में 35 यात्री सवार थे. बेहोश होने से पहले ड्राइवर ने जैसे-तैसे ब्रेक लगाकर यात्रियों की जान बचा ली. घटना मंडी जिले के सरकाघाट में हुई थी. बस को ब्रेक लगने के बाद जैसे ही सवारियां नीचे उतरीं ड्राइवर श्यामलाल (46) स्टेयरिंग पर ही बेहोश हो गए थे. उन्हें हमीरपुर अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

Post a Comment

0 Comments