वोडाफोन-आइडिया अपने यूजर्स को बिजनेस प्लस नाम का खास पोस्टपेड प्लान ऑफर कर रही है। यह प्लान खासतौर पर बिजनेस कंपनियों के लिए होते हैं, जिनमें साधारण पोस्टपेड प्लान के मुकाबले कई अतिरिक्त बेनिफिट्स मिलते हैं। जहां Vi के साधारण पोस्टपेड प्लान की कीमत 399 रुपये महीना से शुरू होती है, वहीं Vi Business Plus postpaid Plan की शुरुआती कीमत 299 रुपये है। आइए जानते हैं इसकी ज्यादा डीटेल्स

Vi बिजनेस प्लस पोस्टपेड प्लान
इस प्लान में बिजनेस कंपनियों और उनके कर्मचारियों को खासतौर पर चार तरह की सुविधाएं मिलती है। सबसे पहली सुविधा लोकेशन ट्रैकिंग की है। यानी इसके जरिए कंपनियां फील्ड में काम कर रहे अपने कर्मचारियों की लोकेशन को ट्रैक करके जान सकेंगे कि वह सुरक्षित हैं या नहीं। 

प्लान में दूसरी सुविधा मोबाइल सिक्यॉरिटी की है। सभी कंपनियां चाहती हैं कि उनका डेटा सुरक्षित रहे। ऐसे में वोडाफोन आइडिया अपने बिजनेस प्लस पोस्टपेड प्लान में डिजिटल सिक्यॉरिटी की सुविधा देती है। तीसरी सुविधा डेटा रोलओवर की है। यानी महीनेभर मिलने वाला डेटा अगर किसी वजह से पूरा इस्तेमाल नहीं हो पाया है, तो इसका इस्तेमाल अगले महीने हो जाएगा। कंपनी इस तरह की सुविधा अपने प्रीपेड प्लान्स के साथ भी मिलती है। 

सबसे आखिरी सुविधा OTT प्लेटफॉर्म्स की है। कंपनी के इस पोस्टपेड प्लान के साथ 1 साल के लिए Disney+ Hotstar VIP की मेंबरशिप मिलती है। कोई भी बिजनेस वोडाफोन-आइडिया की वेबसाइट के जरिए Vi Business प्लान के लिए संपर्क कर सकते हैं और अपनी जरूरत के अनुसार Business Plus पोस्टपेड प्लान खरीद सकते हैं।