1 रुपए में 5 लोग होंगे संक्रमण मुक्त, सिर्फ 5 सेकंड में ही हो जाता है कोरोना संक्रमण का खात्मा


जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस संक्रमण ( Covid 19 ) से मुक्ति के उपाय ढूंढने के लिए हाथ पैर मार रही है तब केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान ( काजरी ) ( central arid zone research institute (cazri) jodhpur ) ने एक ऐसी सेल्फ डिसइंफेक्टेड वॉक इन टनल ( Self Disinfected Walk In Tunnel ) बना ली है। जिसके अंदर से गुजरने पर व्यक्ति सिर्फ 5 सेकंड में कोरोना संक्रमण मुक्त हो जाता है। पैनल में एक व्यक्ति पर करीब 275 मिलीलीटर संक्रमण नाशक का छिड़काव होता है। संक्रमण मुक्त करने का प्रति व्यक्ति खर्च मात्र 20 पैसे आ रहा है।

ऐसे बनाई वॉक इन टनल ( Self Disinfected Walk In Tunnel )
यह टनल लोहे की चौरस संरचना पर एल्यूमीनियम प्रोफाइल और युवी स्टेबलाइज्ड पॉलीथिन शीट लगाकर बनाई गई है। टनल में 500 लीटर के टैंक से कक्ष के अंदर लगे फॉर्गस इंसानी शरीर पर कीटनाशक छिड़कते हैं। चेंबर में पानी की आपूर्ति आधा एचपी पंप से की जाती है। इसमें टू वे स्विच लगा है। प्रवेश के समय व्यक्ति इसे चालू करता है और बाहर आने पर स्विच बंद कर देता है।

काजरी कार्यशाला में डॉ प्रताप सिंह खापटे, डॉक्टर आर सोलंकी, डॉक्टर प्रदीप कुमार, सफीउल्लाह अंसारी, जालम सिंह, अमित, दिनेश विमल, पीसी बावनकर, संजय पुरोहित, तेजाराम एवं पृथ्वी सिंह ने यह टनल बनाई है।

इससे कैंपस को संक्रमण मुक्त रखने में मदद मिल रही है। एक यूनिट का निर्माण खर्च केवल 15000 रूपए आया।

Post a Comment

0 Comments