फिल्मी दुनिया की ये 15 पुरानी तस्वीरें कम ही लोगों ने देखी होगी, नंबर 1 है बेहद खास

बॉलीवुड की पहचान चमक धमक वाली उस दुनिया की वजह से है जहां कई चमकते सितारे इसे हर समय रौशन रखते हैं। लेकिन क्या आपने सोचा है कि जब ये सितारे उतना बड़ा नाम नहीं रहे होंगे तब कैसी होती होगी उनकी लाइफ, किस तरह जीते होंगे ये लोग...।


तो चलिए हम आज आपको रूबरू कराते हैं बॉलीवुड सितारों की कुछ ऐसी ही तस्वीरों से जो शायद ही आपने पहले कहीं देखी होंगी और इन्हें देखकर आपको इनकी पुरानी जिंदगी का भी अंदाजा हो जाएगा। आज हम आपको फिल्मी दुनिया की उन 15 पुरानी तस्वीरों के बारे में बताएंगे जो कम ही लोगों ने देखी होगी.




15) इस तस्वीर में शशि कपूर, राज किरण और रेखा जैसे तीन बड़े स्टार नजर आ रहे है.




14) यह तस्वीर फिल्म शुरू करने से पहले की है जिसमे राज बब्बर और रेखा जी दिख रहे है.




13) इस तस्वीर में बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना और ट्विंकल खन्ना (बचपन) दिखाई दे रहे है. राजेश खन्ना न्यूज़ पेपर पढ़ते दिख रहे है.




12) ये तस्वीर क्रिकेट के खिलाड़ियों और बॉलीवुड सितारों के बीच हो रहे फुटबाल मैच के दौरान ली गई थी। इसमें आपको कपिल देव और शाहरुख खान की रेयर तस्वीर देखने को मिल रही है। इस तस्वीर में कपिल देव और शाहरुख खान के साथ सोहेल खान और दीपक दिजोरी भी फुटबाल खेल रहे हैं।




11) पेप्सी और कोक के ऐड में अब आप बेशक बड़े से बड़े सितारों को देखते हों लेकिन एक दौर में शो मैन राजकपूर और नर्गिस ने भी इसका विज्ञापन किया है।




10) सुनील दत्त अपने बेटे संजय दत्त और दामाद कुमार गौरव के साथ नजर आ रहे है. कुमार गौरव 80 के दशक की कई फिल्मों में काम करके है.




9) इस तस्वीर में महानायक अमिताभ बच्चन और आइकोनिक किरदार गब्बर सिंह फेम अमजद खान नजर आ रहे है.




8) इस तस्वीर में दो महान कलाकार दिलीप कुमार और देव आनंद साहब नजर आ रहे है. इन दोनों सितारों की दोस्ती काफी गहरी थी.




7) इस तस्वीर में बॉलीवुड इतिहास के लीजेंड सिंगर मोहम्मद रफ़ी साहब ग्रेटेस्ट बॉक्सर मोहम्मद अली के साथ नजर आ रहे है.




6) ऋषि कपूर और नीतू कपूर अपने दो बच्चों रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर के साथ नजर आ रहे है.




5) इस तस्वीर में यंग करण जौहर को देखा जा सकता है और इसमें मोहब्बतें फेम अभिनेता जुगल हंसराज भी नजर आ रहे है.




4) इस तस्वीर में तेलुगु सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी नजर आ रहे है. यह तस्वीर किसी फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले की है.




3) यह तस्वीर काफी रेयर है. यह तस्वीर साजन फिल्म के परमोशन के दौरान की है जिसमे संजय दत्त, सलमान खान और माधुरी दीक्षित दिख रहे है.




2) इस तस्वीर में सुरेश ओबेरॉय अपनी पत्नी यशोधरा ओबेरॉय और अपने दो बच्चों विवेक ओबेरॉय और मेघना के साथ दिख रहे है.




1) यह तस्वीर बेहद खास है क्यूंकि इस तस्वीर में एक साथ गुजरे ज़माने के टॉप तीन सुपरस्टार राजेश खन्ना, धर्मेंद्र और विनोद खन्ना नजर आ रहे है.


Post a Comment

0 Comments