ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले दूसरे सुपरस्टार बने सलमान खान, फैंस ने कहा- "किंग हैं दबंग खान"

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फैन फॉलोइंग कितनी तगड़ी है, यह तो सभी जानते हैं। फिल्मों की धमाकेदार ओपनिंग से लेकर ट्विटर तक सलमान खान के फैंस ने उनका साथ दिया है। बता दें, सलमान खान ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले दूसरे भारतीय अभिनेता बन गए हैं। सुपरस्टार को ट्विटर पर 40 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है।

यह आंकड़ा पार होते ही दबंग खान फैंस ने उन्हें ट्रेंड में ला दिया है और सभी उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं। ट्विटर पर सलमान खान से आगे सिर्फ अमिताभ बच्चन हैं। हाल में ही सलमान अपने यूट्यूब चैनल और नए गाने को लेकर सुर्खियों में आए थे। 

Salman Khan


सलमान खान मंगलवार रात से लगातार ट्रेंड में बने हुए हैं। दबंग खान फैंस 40 मिलियन का आंकड़ा पार होने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। खास बात है कि सलमान के ट्विट्स काफी रियल होते हैं और लोग उन्हें पसंद करते हैं। किसी को बर्थडे विश करना हो या प्रमोशन करना.. सलमान अपना अंदाज नहीं छोड़ते हैं।

Salman Khan


 

कोरोना के दौरान भी उन्होंने सोशल मीडिया के जरीए लोगों को जागरूक करने का भी काम किया है। वहीं, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को डांट भी लगाई है। 

 

दबंग खान

सलमान खान ने 13 अप्रैल 2010 में अपना ट्विटर अकाउंट खोला था और हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर अपनी एंट्री के 10 साल पूरे कर लिए हैं। दबंग खान को 10 सालों में 40 मिलियन फॉलोअर्स मिले हैं।

किंग हैं सलमान खान

सलमान खान को जहां ट्विटर पर 40 मिलिनय लोग फॉलो करते हैं.. वहीं, फेसबुक पर 37.5 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 31.8 मिलियन.. यह एक बड़ा रिकॉर्ड है।

मेगास्टार

वहीं, फैंस के अनुसार सलमान खान भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े मेगास्टार हैं.. जिनके पास तमाम रिकॉर्ड हैं। चाहे वो 100 करोड़ी फिल्मों का हो, या सबसे ज्यादा फॉलोअर्स का।

किंग हैं सलमान

बॉलीवुड, बॉक्स ऑफिस हो या सोशल मीडिया.. सलमान खान हर जगह राज करते हैं। कल रात से ही सलमान खान ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं।

अमिताभ बच्चन से पीछे

फॉलोअर्स के मामले में टॉप पर हैं बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन। बिग को ट्विटर पर 41.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। 

तीसरे नंबर पर शाहरुख खान

वहीं, अमिताभ बच्चन, सलमान खान के बाद तीसरे नंबर पर हैं शाहरुख खान। किंग खान की ट्विटर फॉलोइंग है- 39.9 मिलियन.. जो कि जल्द ही 40 मिलियन होने वाला है।

Post a Comment

0 Comments