उत्तर प्रदेश : क्वारनटीन खत्म होते ही 21 जमातियों को जेल भेजा गया





उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों पर बड़ी कार्रवाई की है. राज्य के बहराइच जिले में मिले जमातियों को क्वारंटाइन की अवधि पूरा होने के बाद जेल भेज दिया गया है. खबरों के मुताबिक 21 जमातियों में चार भारतीय, सात थाईलैंड के और 10 इंडोनेशिया मूल के हैं.


शनिवार को इन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. मजिस्ट्रेट ने सभी जमातियों को महामारी अधिनियम के उल्लंघन का दोषी पाया, साथ ही विदेशी जमातियों को वीजा और पासपोर्ट नियमों के उल्लंघन का भी दोषी पाया गया.


बीते महीने बहराइच पुलिस ने तब्लीगी जमात से जुड़े इन लोगों को शहर की दो मस्जिदों से पकड़ा था. इनका कोरोना वायरस टेस्ट कराये गए थे, जो निगेटिव आये थे. लेकिन एहतियात के तौर पर इन्हें 14 दिन के लिए क्वारनटीन में रखा गया था. शुक्रवार को क्वारनटीन की अवधि समाप्त होने के बाद


बहराइच पुलिस ने इन लोगों पर धारा 269, 270, 271, 188, महामारी अधिनियम (1897) की धारा 03, पासपोर्ट अधिनियम (1967) की धारा 12(3), विदेशियों विषयक अधिनियम 1946 की धारा 14(b), 14(c) के अलावा आपदा प्रबंधन अधिनियम (2005) की धारा 56 के तहत मामला दर्ज किया था.


Post a Comment

0 Comments