पिछली फिल्म ने कमाए थे 303 करोड़, अब बनाई सलमान से भी ज्यादा खतरनाक बॉडी

बॉलीवुड के युवा सितारे साकिब सलीम के बारे में बात करेंगे. हाल ही में साकिब ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में साकिब जबरदस्त बॉडी दिखाते नजर आ रहे हैं. हालांकि साकिब अभी तक इंडस्ट्री में ज्यादा नाम नहीं कमा पाए हैं लेकिन इनकी एक्टिंग दर्शकों को काफी पसंद आती है.

पिछली फिल्म ने कमाए थे 303 करोड़



साकिब को आखिरी बार सलमान खान के साथ फिल्म ‘रेस 3’ में देखा गया था. यह फिल्म साल 2018 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में सलमान खान के साथ साकिब को खूब पसंद किया गया था. दोनों ने फिल्म में भाइयों का किरदार निभाया था. विकिपीडिया के मुताबिक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 303 करोड़ रूपये की कमाई की थी.

अब बनाई सलमान से भी ज्यादा खतरनाक बॉडी



हाल ही में साकिब ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. बता दें, साकिब ने अपनी अगली फिल्म के लिए जबरदस्त बॉडी बनाई है. इन तस्वीरों में साकिब शर्टलेस नजर आ रहे हैं. उनके फैंस को ये तस्वीरें खूब पसंद आ रही हैं. तस्वीरें देखकर आपको भी यकीन हो जायेगा कि साकिब, सलमान खान को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

ये हैं अपकमिंग प्रोजेक्ट्स



साकिब के पास फिलहाल दो बड़ी फिल्में पाइपलाइन में हैं. इनमे से एक कबीर खान की फिल्म ‘83’ है, जिसमे साकिब क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ का किरदार निभा रहे हैं. इसके अलावा साकिब के पास एक डांस फिल्म भी है. जो रेमो डिसूजा प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म का नाम ‘टाइम टू डांस’ है. इस फिल्म में साकिब के साथ सूरज पंचोली और कटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ भी नजर आयेंगी.

Post a Comment

0 Comments