जॉन सीना के जीवन के ये 5 राज़ नहीं जानते होंगे आप, न० 3 जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

रेसलिंग के महाकुंभ WWE को जॉन सीना और अंडरटेकर जैसे दिग्गज के नाम से जाना जाता है. जॉन सीना WWE के दूसरे सबसे चहेते रेसलर रहे हैं. जॉन सीना 16 बार के WWE चैंपियन रहे हैं और यह रिकॉर्ड बनाकर वे रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी पर हैं. इसके अलावा जॉन सीना अब रेसलिंग के अलावा फिल्मों में भी हाथ आजमा रहे हैं. जॉन सीना जल्द आने वाले फिल्म फास्ट एंड द फ्यूरिस 9 में दिखाई देंगे. जॉन सीना के जीवन के कुछ राज़ ऐसे भी हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. आज इस लेख में ऐसे ही कुछ राज़ आपको बताने जा रहे हैं.




1. जॉन सीना का पूरा नाम जॉन फेलिक्स एंथोनी सीना है, उन्हें पहले रिंग में द प्रोटोटाइप के नाम से जाना जाता था. इनका जन्म 23 अप्रैल, 1977 को वेस्ट न्यूबरी, अमेरिका में हुआ था.


2. जॉन सीना 16 बार विश्व चैंपियन रह चुके हैं, जिसमें 3 बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, 12 बार WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन और 1 बार WWE अमेरिकी चैंपियनशिप को जीता है.


3. जॉन सीना ने साल 2009 में अपनी प्रेमिका एलिजाबेथ हबरड्यू से शादी कर ली थी, लेकिन कुछ समय के बाद इन दोनों का डाइवोर्स हो गया. जिसके बाद उनका WWE डिवाज निकी बेला के साथ अफेयर रहा था लेकिन कुछ समय पहले उनसे भी ब्रेकअप हो गया.




4. जॉन सीना के पसंदीदा अभिनेता रणवीर सिंह, शाहरुख़ खान हैं. जॉन सीना सीना खुद एक अभिनेता हैं और दर्जनों फिल्मों व टीवी शो में काम कर चुके हैं. जॉन सीना ने बिग बॉस कंटेस्टेंट आसिम रियाज को सपोर्ट करते हुए उनकी कुछ तस्वीरें साझा की थी.




5. जॉन सीना रेसलर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन सिंगर भी हैं, उनकी यू कां'ट सी मी एल्बम काफी पसंद की गई, यह साल 2005 में आई थी.


Post a Comment

0 Comments