कोरोना वायरस: इस समय जहर के समान हैं खाने की ये 3 चीजें, तीसरी चीज सभी खाते हैं

कोरोना वायरस से दुनिया भर में दहशत का माहौल है, वैसे तो इसके फैलने का सबसे बड़ा कारण संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आना माना गया है. लेकिन खाने की कुछ चीजों से भी कोरोना वायरस का खतरा बढ़ जाता है. आज के इस लेख में ऐसी ही तीन चीजों के बारे में बताएंगे जो इस समय जहर के समान मानी जा रही हैं.




ये तीन खाने की चीजें हैं जहर के समान:-


1. कच्चा मीट



जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस किसी जानवर के मीट खाने से फैला है, ऐसे में विशेषज्ञों ने इस वायरस के खत्म होने तक कच्चे मीट को खाने से मना किया है. इसलिए कच्चे मीट को खाने में इस्तेमाल न करें.


2. कच्चे अंडे



इन दिनों कच्चे अंडे खाना खतरे से खाली नहीं है, ऐसे लोग जो जिम या एक्सरसाइज के बाद कच्चे अंडे का सेवन कर सकते हैं, वे इसका सेवन छोड़ दें. क्योंकि यह नुकसानदायक है, हालांकि अंडे को उबालकर इसका सेवन कर सकते हैं.


3. कच्ची सब्जियां



मार्केट में मिलने वाली सब्जियां इन दिनों जहर समान हैं, इन सब्जियों को लगभग हर कोई खाता है. ऐसे में इन्हें कच्चा ना खाकर अच्छे से धोकर, उबालकर ही खाने में इस्तेमाल करें.




Post a Comment

0 Comments