40 फीसदी कम हुए COVID-19 केस, 80 प्रतिशत लोग हो रहे ठीक



भारत (India) समेत पूरी दुनिया इन दिनों कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से जूझ रही है. भारत में अब तक 13 हजार 787 लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 437 लोगों की मौत हुई है. हालांकि 1749 लोग ऐसे भी है जो कोरोना की चपेट से बाहर आ चुके हैं.

अगर पूरी दुनिया की बात करें तो अबतक 20 लाख से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें से 1 लाख 33 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस से जुड़ी हर एक अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ…

प्रेस कॉन्फ्रेंस- स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि लॉकडाउन से पहले covid-19 मामलों की डबलिंग रेट लगभग 3 दिन लग रहे थे, पिछले 7 दिनों के आंकड़ों के अनुसार मामलों को डबलिंग रेट अब 6.2 दिनों की है. 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तो डबलिंग रेट देश की डबलींग रेट से भी कम है.


अब तक 1749 लोग ठीक हो चुके हैं, देश में मामलों की कुल संख्या 13,387 है. पिछले एक दिन में 1007 नए मामले सामने आए हैं, पिछले 24 घंटे में 23 नई मौंत भी हुई हैं. देश में कोरोना केस बढ़ने में 40 फीसदी की कमी आई है.


कोरोना संक्रमित 13.6 फीसदी मरीज ठीक हुए हैं. देश में कोरोना के 80 फीसदी मरीज ठीक हो रहे हैं. देश के लिए एक भी मौत चिंता का विषय है. हमें हर मोर्चे पर कोरोना से लड़ना है. हमारी कोशिश तेजी से काम करने की है. देश में एंटी बॉडीज पर काम हो रहा है. प्लाज्मा तकनीकी से इलाज पर काम कर रहे हैं.


जिन 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में डबलिंग रेट देश की डबलिंग से कम है उसमें- केरल, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, लद्दाख, पुड्डुचेरी, दिल्ली, बिहार, ओडिशा, तेलंगाना, TN, आंध्र प्रदेश, यूपी, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, असम और त्रिपुरा शामिल हैं.


दिल्ली पुलिस: एक स्टेशन हाउस ऑफिसर सहित 26 पुलिसकर्मी क्वारंटाइन में हैं. ये 2 पुलिस कांस्टेबल के संपर्क में आए थे, जिनको COVID-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया था.

ANI

@ANI

26 police personnel, including a Station House Officer, are in quarantine. These personnel had come in contact with 2 police constables, who had tested positive for #COVID19: Delhi Police


WHO ने बताया है कि दुनियाभर में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2,034,477 हो गई है. 133,873 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा यूरोपा में 1,013,093 मामले सामने आए हैं.


बिहार में कोरोनावायरस से दूसरी मौत हुई है. वैशाली जिले के 35 साल के एक कोरोना मरीज की मौत हुई है. पीड़ित को 14 अप्रैल को एम्स में भर्ती हुआ था.


गोंडा में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप, दिल्ली से घर आये युवक में कोरोना की पुष्टि. सीएमओ मधुगैरोला ने की पॉजिटिव होने की पुष्टि. जिला अस्पताल में भर्ती है 25 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव युवक, कौड़िया थाना क्षेत्र का रहने वाला है,मेडिकल टीम कौड़िया के लिये रवाना


तमिलनाडु: तमिलनाडु सरकार ने 12 शर्तों के साथ मछुआरों को मछली पकड़ने की अनुमति दी है, अनुमति मिलने के बाद रामेश्वरम में मछली पकड़ते मछुआरे।


महाराष्ट्र में 288 और #COVID19 मामले सामने आए हैं, 7 और मौतें भी हुईं. राज्य में कोरोना वायरस मामले की कुल संख्या 3,204 है और कुल 194 मौतें हुई हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग@ANI


आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 38 और #COVID19 मामले सामने आए हैं। अब राज्य में कोरोना के कुल मामले 572 है, इसमें 35 डिस्चार्ज और 14 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग


सिसोदिया- किसी स्कूल को फीस बढ़ाने की इजाज़त नहीं है


कोरोना की वजह से अर्थव्यवस्था और शिक्षा प्रभावित हो रही है. दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूलों में कई माध्यमों से क्लासेस ले रहे हैं जिसमें फोन क्लासेस भी हैं और डिजिटल क्लासेस भी हैं- मनीष सिसोदिया


गुजरात में 92 और #COVID19 के मामले सामने आए हैं। अब राज्य में #coronavirus मामलों की कुल संख्या 1021 हैं, जिनमें 74 डिस्चार्ज और 38 मौतें शामिल है: राज्य स्वास्थ्य विभाग


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमाखोरों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई के आदेश दिए.


टीम इलेवन की बैठक में मुख्यमंत्री Yogi ने दिए निर्देश, कहा – कम्युनिटी किचेन से ज़रूरतमंदों में और शेल्टर होम्स के निराश्रितों में पूर्व की भाँति ही बेहतर ढंग से सबको भोजन मिलता रहे, यह सुनिश्चित होता रहे कि प्रदेश में न तो कोई भूखा रहे न भूखा सोए. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि किसी के पास राशन कार्ड हो या ना हो, आधार कार्ड हो या ना हो, वह शहर का नागरिक हो अथवा गाँव का, अगर वह ज़रूरतमंद है तो उसे खाद्यान्न अवश्य मिले.


Post a Comment

0 Comments