मैं चिंता नहीं करता| अपने सोच पर मेरा पूरा नियंत्रण है और मैं केवल उन्ही विषयों पर विचार करता हूँ जो मुझे सर्वश्रेष्ठ बनाते है |
2. मैं अच्छे स्वास्थ्य,सकारात्मक, रचनात्मक और उत्पादक विचार सोचने में अपने मन को इतना व्यस्त रखता हूँ कि चिंता के लिए समय ही नहीं रहता है |
3. मैं संकल्प से भरा हुआ हूँ और मुझे पूरा विश्वास है कि मैं ज भी करता हूँ उसका प्रत्येक क्षेत्र में संभव परिणाम मिलेगा |
4. मैं अपने मन का ध्यान केवल उन्ही चीजों पर केंद्रित करता हूँ, जिनके बारे में कुछ कर सकता हूँ और वह मुझे अच्छा लगता है |
5. मैं इस चुनौती भरे संसार को प्रकाश से भरा हुआ देखता हूँ |
0 Comments