अगले साल रिलीज हो रही है ये 8 बड़ी बायोपिक फिल्में, मिलिए उनके रियल किरदारों से



8. बालाकोट - पुलवामा अटैक के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर एयरस्ट्राइक की थी. जिसमे उन्होंने जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया था. इसके बाद पाकिस्तान के एयरफोर्स ने इंडिया में घुसने की कोशिश की और उसे मुंह की खानी पड़ी. विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान में घुसकर पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया. इसी की कहानी पर विवेक ओबेरॉय फिल्म बनाने वाले है.




7. सैम - देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बॉयोपिक में विक्की कौशल नजर आने वाले है. 1971 के भारत-पाकिस्तान जंग में सैम की मुख्य भूमिक रही थी. मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही यह फिल्म अगले साल रिलीज हो रही है.




6. माँ आनंद शीला बायोपिक - भारतीय गुरु रजनीश (ओशो) की विश्‍वासपत्र आनंद शीला की बायोपिक बनाई जा रही है. पहले बताया जा रहा था इसमें प्रियंका चोपड़ा आनंद शीला का किरदार निभाने वाली थी मगर आनंद शीला ने खुद कहा कि इसे आलिया भट्ट निभाए.




5. इक्कीस - श्रीराम राघवन के निर्देशन में बन रही फिल्म 'इक्कीस' 1971 के भारत पाक युद्ध में शहीद हुए लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल पर बेस हैं. महज 21 साल की उम्र में अरुण खेत्रपाल ने अकेले ही दुश्मनों से जंग छेड़ दी थी. वरुण धवन शहीद अरुण खेत्रपाल का रोल निभाते नजर आएंगे.




4. हवा सिंह - इंडियन हैवीवेट बॉक्सर हवा सिंह पर बनाई जा रही फिल्म हवा सिंह का निर्देशन प्रकाश नांबियर कर रहे है. इस फिल्म में सूरज पंचोली लीड रोल में नजर आने वाले है. हवा सिंह ने 1961 से लेकर 1972 के दौरान हैवीवेट श्रेणी में लगातार 11 बार नेशनल चैंपियनशिप जीता था.




3. सारे जहाँ से अच्छा - विक्की कौशल, फातिमा सना शेख और करीना कपूर की मुख्य भूमिका में बनी यह फिल्म भारत के पहले और विश्व के 138 वें अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा पर बनाई जा रही है. महेश मथाई के निर्देशन में बन रही यह फिल्म अगले साल रिलीज की जाएगी.




2. सपना दीदी - रियल लाइफ की महिला गैंगस्टर सपना दीदी की बायोपिक में दीपिका पादुकोण और इरफान खान लीड रोल में नजर आएंगे. बताया जाता है कि सपना दीदी अपने पति के मौत का बदला लेने के लिए गैंगस्टर बनी थी. इस बायोपिक फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज कर रहे है.




1. शाबाश मिथु - वुमन वनडे और टेस्ट इंडियन क्रिकेट टीम की पूर्व कैप्टन मिताली राज की बायोपिक फिल्म 'शाबाश मिथु' अगले साल रिलीज हो रही है. राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में तापसी पन्नू मिताली राज की भूमिका निभाती नजर आएंगी.


Post a Comment

0 Comments