लॉकडाउन में निकलना है बाहर तो ऐसे बनवाएं अपना पास



कोविड - 19 (Covid-19) संक्रमण के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं के संचालन एवं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रखने हेतु सम्बंधित कम्पनी/फर्म द्वारा अपने कार्मिकों एवं वाहनों के आवागम के लिए जिला प्रशासन, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, उद्योग विभाग आदि में पास हेतु आवेदन किया जा रहा है. संक्रमण रोकने में सबसे महत्वपूर्ण सोशल डिस्टेनसिंग के मद्देनजर तथा आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में ई-पास की सुविधा आरम्भ की गई है.


सम्बंधित कम्पनी/फर्म epass.rajasthan.gov.in पर अपने कार्मिको के लिए लॉकडाउन पास हेतु ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन के मंजूर होने पर आवेदक को उसकी ईमेल पर ई-पास दो भागों में प्राप्त होगा. वाहन हेतु ई-पास मे आवेदक की फोटो एवं QR-CODE होगा जिसे वाहन पर लगाया जा सकेगा तथा पास के दूसरे भाग में कार्मिकों का व्यक्तिगत विवरण मय वाहन संख्या के होगा. ई-पास को फील्ड में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा अपने मोबाइल एप द्वारा डिजिटल रूप से जांचा जा सकेगा.


Post a Comment

0 Comments