नई दिल्ली: देश के जाने-माने बिजनेसमैन रतन टाटा हर बड़े मुद्दे पर अपनी राय देते हैं, लेकिन इस बार उन्हें एक फेक मैसेज पर आगे आकर सफाई देनी पड़ रही है।
मामला कुछ यूं है कि भारत की अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस के असर को लेकर रतन टाटा का एक मैसेज वायरल हुआ। अब उनका कहना है कि उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं कही।
रतन टाटा के अनुसार, यदि उन्हें कुछ कहना होगा तो वे अपने ऑफिशियल चैनल्स पर कहेंगे। लगे हाथ रतन टाटा ने उस शख्स का पता लगाने को भी कहा, जिसने उनके नाम पर यह फर्जी मैसेज वायरल कर दिया।
रतन टाटा के नाम से वायरल हो रहे मैसेज में लिखी हैं ये बातें
अंग्रेजी में लिखे गए इस मैसेज के मुताबिक, रतन टाटा ने कोरोना वायरस के भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर पर टिप्पणी की थी। ‘वेरी मोटिवेशनल ऐट दिस आवर’ शीर्षक वाले इस मैसेज के अनुसार, रतन टाटा ने लिखा है, ‘जानकार कह रहे हैं कि कोरोना वायरस के कारण देश की अर्थव्यस्था तबाह हो जाएगी।
मैं इन जानकारों के बारे में तो ज्यादा कुछ नहीं जानता हूं, लेकिन यह बात जरूर जानता हूं कि इनको मानवीय प्रेरणा और जुनून के साथ किए गए प्रयासों के बारे में कुछ नहीं पता।’
‘अगर ऐसा ही है तो द्वितीय विश्व युद्ध में पूरी तरह बर्बाद हो चुके जापान का कोई वजूद नहीं होता, लेकिन सच्चाई यह है कि केवल 3 दशक में ही जापान ने अमेरिका को रुला दिया था।
This post has neither been said, nor written by me. I urge you to verify media circulated on WhatsApp and social platforms. If I have something to say, I will say it on my official channels. Hope you are safe and do take care. pic.twitter.com/RNVL40aRTB
— Ratan N. Tata (@RNTata2000) April 11, 2020
अगर इन विशेषज्ञों की मानें तो अरब देशों ने इजरायल का दुनिया के नक्शे से नाम कभी का मिटा दिया होता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इनकी मानें तो 1983 में भारत विश्व कप नहीं जीतता, एथलेटिक्स में 4 स्वर्ण पदक जीतने वाली विल्मा रूडोल्फ का चलना भी मुश्किल था, अरुणिमा शायद ही आसानी से जीवन जी पाती, लेकिन इन सभी मामलों में भी जानकार झूठे साबित हुए।
इसी तरह कोरोना वायरस का यह संकट भी कोई अलग बात नहीं है। इस बात पर मुझे कोई शक नहीं कि हम कोरोना वायरस को हरा देंगे और भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती से वापसी करेगी।’
0 Comments