विराट कोहली का बड़ा बयान, कहा- इंटरनेशनल क्रिकेटर नहीं, जोकर लगता है युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल टिकटॉक स्टार बन चुके हैं


नई दिल्ली. भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) लॉकडाउन के समय में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गए हैं. चहल के टिकटॉक वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. कभी वह अपनी बहन के साथ तो कभी अपने पूरे परिवार के साथ वीडियो बनाते दिखते हैं. जहां फैंस के बीच यह वीडियो काफी पसंद किए जा रहे हैं वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ी चहल को इन वीडियो को लेकर ट्रोल कर रहे हैं. हाल ही में एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) और विराट कोहली इंस्टाग्राम पर लाइव आए जिसमें भारतीय कप्तान ने चहल पर फिर निशाना साधा.

कोहली ने चहल को कहा जोकर

कोहली (Virat Kohli) ने लाइव वीडियो में डिविलियर्स से कहा कि, 'क्या आपने चहल की लाइव वीडियो देखी हैं. वह टिकटॉक वीडियो बनाता है. आप देखिए. एकदम जोकर की तरह दिखता है. उसे देखकर नहीं लगेगा कि वह 29 साल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं.' डिविलियर्स ने कहा कि चहल रात को एक बजे उन्हें फोन करते है पता नहीं क्यों. डिविलियर्स के मुताबिक चहल उन्हें वीडियो कॉल भी कर चुके हैं लेकिन वह उठाते नहीं हैं.

लोगों को हंसाने के लिए वीडियो बनाते हैं चहल

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ लाइव वीडियो चैट के दौरान रोहित ने चहल को लेकर नाराजगी जताई थी और कहा था कि चहल अपने पिताजी को नचा रहा है, उसे शर्म आ रही है या नहीं. इसके कुछ दिन बाद ही चहल ने एक वीडियो चैट में अपने टिकटॉक वीडियो बनाने के पीछे का कारण बताया था.

चहल (Yuzvendra Chahal) ने इस बारे में बात की और कहा कि 'वो ये सब सोच कर नहीं करते हैं. ये मेरी लाइफ है और वो इस अच्छे वक्त का भरपूर लुत्फ उठाना चाहते हैं. चहल ने कहा कि वो जो भी करते हैं अपनी लिमिट में रहकर करते हैं. 10 में से 8 लोगों को अच्छा लग रहा है तो मैं इसे करता हूं. चहल ने वीडियो चैट में कहा कि अगर मेरा मन है कुछ करने का तो मैं करता हूं. मेरी आदत ज्यादा सोचने की नहीं होती है.

Post a Comment

0 Comments