अनुष्का के नाम पर शर्मा गए विराट!
नई दिल्ली. कोरोना वायरस के बीच कई क्रिकेट खिलाड़ी एक दूसरे से सोशल मीडिया के जरिए लाइव बातचीत कर रहे हैं, जिससे फैंस को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के बारे में नई-नई चीजें पता चल रही हैं. शुक्रवार को क्रिकेट जगत के दो दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) और एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) भी एक-दूसरे से मुखातिब हुए. दोनों ने कई विषयों पर चर्चा की, हालांकि इस दौरान डिविलियर्स ने अनुष्का शर्मा पर ऐसी बात कह दी कि विराट कोहली लाइव चैट के दौरान शर्म से लाल हो गए.
अनुष्का का आया जिक्र, तो शर्मा गए विराट
डिविलियर्स और विराट कोहली की बातचीत के दौरान अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का भी जिक्र आया. डिविलियर्स ने फैंस को बताया कि विराट कोहली अनुष्का से शादी से पहले बहुत ज्यादा क्रिकेट खेलते थे. वो प्रैक्टिस के दौरान हजारों गेंद खेलते थे लेकिन अनुष्का के आने के बाद उनके जीवन में संतुलन आया और इससे डिविलियर्स को बहुत ज्यादा खुशी और राहत पहुंची. डिविलियर्स की ये बात सुनकर विराट कोहली थोड़ा शर्मा गए. विराट कोहली ने बताया कि अनुष्का के आने से उन्हें पता चला है कि प्यार के जीवन में क्या मायने हैं.
विराट कोहली ने कहा, 'अनुष्का मेरी ताकत का सबसे बड़ा स्तंभ हैं, मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे अनुष्का जैसी पत्नी मिली. जीवन में प्यार सबसे अहम चीज है, बाकी चीजें उसके बाद आती हैं.' विराट कोहली ने बताया कि वो और अनुष्का मिलकर कोरोना वायरस की वजह से जूझ रहे लोगों की जितनी हो सके मदद कर रहे हैं.
कभी आरसीबी का साथ नहीं छोड़ेंगे विराट
एबी डिविलियर्स और विराट कोहली (Virat Kohli) ने आरसीबी की कामयाबी और नाकामी पर भी चर्चा की. विराट कोहली ने बताया कि हम सभी आईपीएल जीतना चाहते हैं लेकिन तीन बार हम फाइनल में पहुंचने के बावजूद चूक गए. हालांकि विराट कोहली ने कहा कि वो इसके बावजूद आरसीबी से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और जबतक वो क्रिकेट खेल रहे हैं, कभी इस टीम को नहीं छोड़ेंगे.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, 'मैं कभी आरसीबी नहीं छोड़ूंगा. जो प्यार और सम्मान हमें यहं मिला है, जिस तरह के ईमानदार फैंस इस टीम के हैं वो सपने की तरह है. मैं जब खेल रहा हूं इस टीम को नहीं छोड़ूंगा. मतलब ही नहीं है कि मैं किसी और टीम या फ्रेंचाइजी के लिए खेलूंगा.' एबी डिविलियर्स भी विराट कोहली की बात से सहमत नजर आए और उन्होंने कहा कि अपने क्रिकेट करियर में उन्होंने कभी ऐसे फैंस नहीं देखे. जिस तरह का मजा बेंगलुरु में बल्लेबाजी करते हुए आता है, वैसा कहीं और महसूस नहीं होता.
0 Comments