रियलिटी चेक करने बाइक से निकले डीएम, सिपाही ने रोककर पूछा-घर से बाहर क्यों निकले 

रामपुर नगर में लॉकडाउन के दौरान व्यवस्था को देखने के लिए जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार ङ्क्षसह आधी रात में बाइक लेकर निकल पड़े। उन्होंने विभिन्न चौराहों पर तैनात किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस के जवानों की कार्यशैली का निरीक्षण किया। साथ ही पुलिस वालों को आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान सजग रूप से ड्यूटी निभा रहे एक पुलिसकर्मी को अपने कार्यालय में बुला कर सम्मानित भी किया।

यह है पूरा मामला

लॉकडाउन के रियलिटी चेक के लिए डीएम बाइक को स्वयं ही ड्राइव करते हुए ज्वालानगर, अजीतपुर, कोसी नदी पुल, मिस्टन गंज व शाहबाद गेट सहित विभिन्न स्थलों पर पहुंचे। लगभग दो घंटों तक वह नगर के भ्रमण पर रहे। इस दौरान उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिसकर्मियों की सजगता एवं सक्रियता का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान उन्हें निर्धारित पॉइंट््स पर पुलिसकर्मी तो मिले, लेकिन उनके द्वारा लोगों से पूछताछ करने अथवा उन्हें घूमने से रोकने के कोई प्रयास नहीं किए जा रहे थे। डीएम ने बताया कि केवल दो स्थलों पर ही उन्हें रोका गया और पूछताछ भी की गई।

सिपाही ने रोका

एलआइसी चौराहे पर सिपाही मोहित ने डीएम को रोका तथा उनसे घर से बाहर निकलने के कारण के बारे में भी पूछताछ की। इस पर वह अपनी पहचान बताए बिना वापस आ गए और शनिवार को दिन में उसे अपने कार्यालय में बुलाकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल के साथ ही उन्हें अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के लिए भी प्रेरित करें। जनपद के साथ ही तहसीलों में भी कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। जिनका उद्देश्य यह ही है कि लोगों तक उनकी जरूरत का सामान पहुंचे और उन्हें बाहर निकलना न पड़े। सेक्टर पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल के अधिकारी सुनिश्चित करें कि यदि कोई व्यक्ति अनाधिकृत रूप से आवागमन करता है अथवा नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध जुर्माना सहित अन्य वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा बिना मास्क पहने बाहर निकलने पर एपिडेमिक एक्ट सहित अन्य सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। 

Post a Comment

0 Comments