World Health Day 2020: दुनियाभर में जारीकोरोना वायरस (Coronavirus) यानी कोविड 19 (Covid 19) के वैश्विक महामारी से मचे हाहाकार के बीच आज अंतर्राष्ट्रीय विश्व स्वास्थ्य दिवस है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, आज World Health Day पर, हम न केवल एक-दूसरे के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करते हैं, बल्कि उन सभी डॉक्टरों, नर्सों, चिकित्सा कर्मचारियों और स्वास्थ्य सेवा कर्मियों के प्रति हमारी कृतज्ञता की पुष्टि करते हैं, जो COVID-19 खतरे के खिलाफ लड़ाई का बहादुरी से नेतृत्व कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”भारत इससे लड़ेगा। फिर मुस्कुराएगा इंडिया और फिर जीत जाएगा इंडिया…।’’ उन्होंने ट्वीट के साथ ‘मुस्कुरायेगा इंडिया’ वीडियो भी जारी किया। उन्होंने कहा, ‘‘आज विश्व स्वास्थ दिवस पर हम न केवल एक दूसरे के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करें बल्कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई की अगुवाई करने वाले डॉक्टरों, नर्सों, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आभार प्रकट करने के संकल्प को दोहरायें।’’
फिर मुस्कुराएगा इंडिया…
फिर जीत जाएगा इंडिया…India will fight. India will win!
Good initiative by our film fraternity. https://t.co/utUGm9ObhI
— Narendra Modi (@narendramodi) April 7, 2020
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हम सामाजिक दूरी जैसे कदमों का पालन करना सुनिश्चित करके न केवल अपने जीवन को बल्कि दूसरों के जीवन को सुरक्षित कर सकते हैं। उन्होंने इस अवसर पर लोगों से वर्षभर व्यक्तिगत फिटनेस पर ध्यान देने को कहा ताकि इससे सम्पूर्ण स्वास्थ्य बेहतर बनाने में मदद मिल सके।
कोरोना वायरस (Coronavirus) यानी कोविड 19 (Covid 19) के संक्रमण से दुनियाभर के 200 से ज्यादा देशों में हाहाकार मचा है। दुनियाभर में 13.50 लाख से ज्यादा लोग जहां कोरोना के जेनालेवा वायरस से संक्रमित हैं, वहीं 75000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं। । देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। देश में 4200 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। देश भर के 274 जिलों में संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं।
वहीं कोरोना के खिलाफ पूरा देश एकसाथ जंग लड़ रहा है। 14 मार्च से जारी 21 दिनों के लॉकडाउन का आज 14वां दिन है। इस वक़्त पूरा भारत कोरोना वाइरस से बचने के लिए घरों में कैद हैं। पूरे देश मे कोरोना को हराने के लिए 21 दिन के लॉक डाउन किया है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमाम राज्यों की सरकारों के साथ मिलकर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने की जंग में जुटे हैं।
0 Comments