बॉलीवुड के इन 5 सितारों का घर है सबसे महंगा और खूबसूरत, नंबर-4 का घर है सबसे महंगा !

बॉलीवुड इंडस्ट्री में लघभग हर सितारा करोड़पति है. इन सितारों की अमीरी का अंदाजा आप उनके महल जैसे घर को देखकर ही लगा सकते है. आज हम ऐसे ही कुछ सितारों के घर के बारे में बताने जा रहे है जिनके घर किसी महल से कम नहीं और उनकी कीमत भी अरबो रुपयों में है-




1 - अमिताभ बच्चन -अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता है जो 77 वर्ष के होने के बाद भी एक्टिंग की एनर्जी से भरपूर है. अभिनेता अमिताभ बच्चन जलसा नाम के बंगले में रहते है जिसकी कीमत 160 करोड़ रूपये बताई जाती है.




2 - शाहरुख खान -बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे अमीर अभिनेता और किंग खान के नाम से प्रसिद्ध शाहरुख़ खान 200 करोड़ रूपये के बंगलो में रहते है जिसका नाम मन्नत है. यह बंगला मुंबई सिटी में स्थित है.




3 - सोनम कपूर -साल 2018 में दिल्ली के बहुत बड़े बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी रचाने वाली सोनम कपूर दिल्ली में 173 करोड रूपये के बंगलो में रहती है. यह बंगलो देखने में बहुत ही आकर्षक और महल जितना बड़ा है.




4 - सैफ अली खान - एक्टर सेफ अली खान पटौदी खानदान से ताल्लुक रखते है इसलिए उनके बंगले का नाम भी पटौदी महल है. सेफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर जिस बंगले में रहती है उसकी कीमत 750 करोड़ रूपये है.






5 - शिल्पा शेट्टी - मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी जिस बंगले में रहती है उसकी कीमत 100 करोड़ रूपये है. बता दे कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा एक बहुत बड़े बिजनेसमैन है.


Post a Comment

0 Comments