बिहार के इन जिलों में है सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव, यहां देखे पूरी लिस्ट


बिहार में कोरोना अपने पैर पसार रहा है, रविवार को भी 26 नए मरीज सामने आए है।बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 300 के लगभग हो गई है, साथ ही ठीक होने वालों की संख्या 60 के करीब है।

भारत समेत पूरी दुनियाभर में तहलका मचाने वाला कोरोना वायरस अब तेजी से बिहार में भी अपने पैर पसार रहा है। बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 26 नए मरीजों की पहचान की गई। इसके साथ ही बिहार में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 277 हो गई है जिसमें से अभी तक 56 मरीज ही ठीक होकर घर लौट गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को गोपालगंज के 9, रोहतास के 6, पूर्वी चंपारण के 4, अरवल व मुंगेर के जमालपुर के 3-3 और जहानाबाद के एक शख्स के सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। वहीं, बिहार में अब 22 जिले कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। रविवार को पहला मरीज मिलने के बाद जहानाबाद भी संक्रमित जिलों में शामिल हो गया जबकि गोपालगंज में एक बार फिर कोरोना के प्रभाव क्षेत्र में आ गया है। पिछले कई हफ्तों से इस जिले में किसी संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई थी।

कहां कितने मरीज

मुंगेर- 68


नालंदा- 34


पटना- 33


सीवान- 30


लखीसराय- 01


भोजपुर- 02


भागलपुर- 05


नवादा- 03


बेगूसराय- 09


सारण- 03


कैमूर- 14


बक्सर- 25


वैशाली- 02


औरंगाबाद- 02


मधेपुरा- 01


गोपालगंज- 12


रोहतास- 15


पू. चंपारण- 05


बांका- 02


गया- 06


अरवल- 04


जहानाबाद- 01


ठेलावाले के संक्रमित होने से हड़कंप
खाजपुरा में सब्जी विक्रेता के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इलाके में दहशत है। शनिवार देर रात उसके सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वह बेली रोड के किनारे ही ठेला लगाकर सब्जी बेचता था। ऐसे में यहां के स्थानीय लोगों के अलावा प्रशासन भी चिंतित है।

बैंक के सभी कर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव
पटना से शनिवार को लिए गए सभी 84 सैंपल की रिपोर्ट आ गई है। इनमें डाकबंगला स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के कर्मचारियों की भी रिपोर्ट है। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

Post a Comment

0 Comments