महाराष्ट्र का मुंबई सबसे अधिक कोरोना से प्रभावित है. मुंबई के स्लम एरिया धारावी में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. इसे रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार की ओर से तीन अहम कदम उठाए गए हैं. 'महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इन तीनों कदमों के बारे में बताया.
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है कि कैसे घनी आबादी में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराएं. इसलिए हमने होम क्वारनटीन की जगह अब हाई रिस्क वाले लोगों को संस्थानों में क्वारनटीन करने का फैसला किया है. इसके लिए स्कूल-कॉलेज, होटल या फिर किसी भी संस्थान की आवश्यकता पड़ रही है, हम उसका इंतजाम कर रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि इसके साथ ही हम उन क्षेत्रों में जहां सबसे ज्यादा कोरोना मरीज आए हैं, वहां क्वारनटीन किए लोगों को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन देने का निर्णय ले चुके हैं. हम अर्ली डिटेक्शन पर काम कर रहे हैं, क्योंकि कई बार संक्रमण की रिपोर्ट मरीज की गंभीर स्थिति में पहुंचने के बाद आती है.
केस डबल होने की मियाद और मृत्युदर कम हुई
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि हमारे राज्य में आंकड़े बढ़ रहे हैं, लेकिन हमारा मकसद ये है कि डबल होने के रेट को कम किया जाए. लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री सभी मुख्यमंत्रियों से क्या कहते हैं उसके बाद आगे फैसला होगा. हमारे राज्य में अब मृत्युदर सात से घटकर चार पर आ गई है.
कुछ इलाकों में 3 मई के बाद मिल सकती है राहत
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि जिन इलाकों में केस नहीं बढ़ रहे हैं, वहां पर कुछ हद तक बिजनेस समेत बाकी सभी चीजें चालू कर सकते हैं. इंडस्ट्री को भी चालू कर सकते हैं. खेती तो हमारी चालू ही है. मेरा मानना है कि 3 मई के बाद कुछ राहत मिल सकता है. देखना है कि केंद्र सरकार की ओर से क्या गाइडलाइन आती है.
0 Comments