कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है. 3 मई तक चलने वाले लॉकडाउन के बीच सरकार ने ढील देते हुए हॉटस्पॉट्स को छोड़कर अन्य इलाकों में सभी दुकानें खोलने के आदेश दिए हैं. हालांकि यह आदेश बाध्यकारी नहीं है.
देश के कई इलाकों में दुकानें खुली हैं, वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इसे लेकर भ्रम का माहौल है. कुछ इलाकों में दुकानें खुल गई हैं, वहीं कई स्थानों पर दुकानदार पसोपेश में पड़े हैं कि दुकान खोलें या ना खोलें. गृह मंत्रालय के आदेश पर छूट देने को लेकर दिल्ली सरकार भी अभी विचार ही कर रही है. सरकार में इस बात को लेकर मंथन चल रहा है कि दुकानें खोलने की छूट दी जाए या नहीं.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने साफ किया कि हॉटस्पॉट के तौर पर पहचान किए गए इलाकों में किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि इसपर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. सरकार पहले मंथन करेगी, इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. इस बीच लक्ष्मीनगर इलाके में हार्डवेयर के साथ ही आवश्यक वस्तुओं की सूची से बाहर की वस्तुओं की दुकानें भी खुली नजर आईं.
गौरतलब है कि असम सरकार ने 27 अप्रैल तक किसी भी तरह की छूट देने से इनकार कर दिया है. असम के मुख्य सचिव ने कहा कि इस पर 27 अप्रैल को विचार किया जाएगा. इसके बाद फैसला किया जाएगा. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गृह मंत्रालय के निर्देश पर विचार करने के लिए उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. हालांकि, वाराणसी समेत कई शहरों में दुकानें खुली हैं.
0 Comments