अर्थी को कांधा देने के लिए कम पड़े लोग, चौथे शख्स ने की रुपयों की डिमांड



नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) से जंग के बीच हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। अब तक देश में कोरोना वयारस से 33 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस ने ही देशभर में 1074 लोगों को अपना शिकार बना लिया है। यही वजह है कि कोरोना से जंग के बीच देशभर में लॉकडाउन ( Lockdown ) लगाया गया है और इस लॉकडाउन के बीच कई चीजों पर सख्ती से रोक भी लगा दी गई है।

इस रोक ने भले ही कोरोना के असर को रोकने में बड़ा रोल निभाया हो, लेकिन इस रोक की वजह से कुछ परेशानियां भी सामने आ रही हैं। लॉकाडउन और कोरोना से खतरे के बीच देश की राजधानी दिल्ली ( Delhi ) से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल यहां एक महिला की मौत ( Old Women Dies ) के बाद उसकी अर्थी उठाने के लिए चौथे व्यक्ति ने रुपयों की मांग कर डाली। फिर क्या हुआ आईए जानते हैं।

लॉकडाउन के बीच आई अच्छी खबर, 4 मई से बड़ी राहत देने जा रही केंद्र सरकार

देशभर में चल रहे लॉकडाउन के बीच राजधानी दिल्ली से एक ऐसी खबर सामने आई जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। दिल्ली के कृष्णानगर इलाके में 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। ये महिला लंबे वक्त से बीमारी थी। जब इस महिला के अंतिम संस्कार के लिए उनकी अर्थी को कांधा देने की बारी आई तो सिर्फ तीन ही लोग जुट पाए।

ऐसे में परिवार वालों ने अर्थी को कांधा देने वाले चौथे शख्स के लिए उस व्यक्ति को ही तैयार किया जो कफन लेकर आया था। लेकिन इस शख्स ने अर्थी को कांधा देने के लिए रुपयों की मांग कर डाली।

दरअसल इस बुजुर्ग महिला को पिछले चार वर्षों से किडनी और लीवर की गंभीर बीमारी थी। महिला के निधन के बाद उसका बेटा उसे एंबुलेंस में घर ले आया।

इसके बाद आस-पड़ोस के लोगों ने रात में ही उनके अंतिम संस्कार की बात कही। ऐसे में परिवार में महिला का बेटा और दो बेटियां थीं। लिहाजा बेटे ने अर्थी को कांधा देने के लिए चौथे शख्स की जरूरत बताई तो पड़ोसियों ने मना कर दिया।

इसके बाद कफन लाने वाला राजी तो हुआ लेकिन उसने भी पैसों की मांग की। जिसे परिवार ने पूरा किया और आखिरकार बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार हो सका। कोरोना के बीच इस तरह की घटना काफी दुखद है।

Post a Comment

0 Comments