ऋषि कपूर की अंतिम विदाई में रोती दिखीं नीतू कपूर, आलिया ने संभाला



बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. मुंबई में मरीन लाइंस के चंदनवाड़ी श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. ऋषि के अंतिम संस्कार के वक्त श्मशान घाट में सिर्फ 25 लोग मौजूद थे. श्मशान घाट से कपूर खानदान की तस्वीरें सामने आई हैं.




इन तस्वीरों को देखकर किसी की भी आंखें नम हो जाए. सभी ने नम आंखों से ऋषि कपूर को आखिरी विदाई दी. इस दौरान एक्टर की पत्नी नीतू कपूर के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे.




तस्वीरों को देखकर साफ मालूम पड़ता है कि वे पति के निधन से बुरी तरह टूट चुकी हैं. नीतू कपूर को उनके साथ खड़ी रीमा जैन और आलिया भट्ट ने संभाला.




श्मशान घाट में सभी के मायूस चेहरे नजर आए. ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर भी काफी दुखी दिखे. वे और नीतू अस्पताल से ही ऋषि के साथ मौजूद थे.




पूरे कपूर खानदान के लिए ये वक्त मुश्किल भरा है. ऋषि की पत्नी नीतू ने हर मुश्किल घड़ी में पति का साथ दिया था. लेकिन आज वे अकेली रह गईं और ऋषि अलविदा कह गए.




जब ऋषि कपूर को कैंसर था और उनका विदेश में इलाज चल रहा था. तब नीतू उनका ऐसे ख्याल रखती थीं जैसे एक मां बच्चे का रखती है.


ऋषि और नीतू ने कई फिल्मों में साथ काम किया था. फिल्म की शूटिंग के वक्त ही उनका प्यार परवान चढ़ा था. स्क्रीन पर दोनों की जोड़ी काफी पसंद की जाती थी.




तस्वीर में करीना कपूर, रणधीर कपूर और सैफ अली खान नजर आ रहे हैं. उन्होंने भी नम आंखों से ऋषि को अलविदा कहा.


Post a Comment

0 Comments