अब सीसीटीवी कैमरों से होगी हॉटस्पॉट की निगरानी



हसनपुर हवेली में चार संक्रमित मरीज मिलने के बाद पूरा इलाका सील, पीपीइ किट में तैनात रहेगी पुलिस

श्योपुर,
चार संक्रमित मरीज मिलने के बाद शहर के हॉटस्पॉट हसनपुर हवेली को प्रशासन ने अब पूरी तरह सील कर दिया है। यही नहीं हसनपुर हवेली के लोगों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने शनिवार को क्षेत्र में आठ सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।

एसडीएम श्योपुर रूपेश उपाध्याय के नेतृत्व में शनिवार को प्रशासन, पुलिस और नगरपालिका की टीमें क्षेत्र में पहुंची और पूरे इलाके को सेनेटाइजर कराया। साथ ही श्योपुर-कोटा रोड पर अतिक्रमण में रखी गुमटियां केा हटवा गया। इसके साथ ही यहां पहले से टूटी पड़ी दुकानों की सफाई कराकर कंट्रोल रूम बनाया गया, जहां 24 घंटे पुलिस की तैनाती रहेगी। विशेष बात यह है कि यहां व्यवस्थाओं के लिए जहां प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती तो की ही गई है, साथ ही बड़ौदा एसडीओपी को यहां का इंचार्ज बनाया गया है। अब पुलिस इस हॉटस्पॉट से बाहर निकलने वालों पर पूरी निगरानी रखेगी और कार्यवाही भी करेगी। विशेष बात यह है कि इस इलाके में पुलिस भी पीपीइ किट में तैनात रहेगी।

Post a Comment

0 Comments