किन्नरों की लाइफ स्टाइल है सबसे हटकर, जिन्हे शायद आप नहीं जानते



किन्नर का अलग ही संप्रदाय होता है। इसी वजह से आम लोगों को उनकी जिंदगी की बातें जानने की ज्यादा जिज्ञासा होती है लेकिन आज हम इंडोनेशिया में वरिया के नाम से जानी जाने वाली ट्रांसजेंडर कम्युनिटी बात कर रहे है।


यहाँ पर इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल में अपनी अनोखी दुनिया बसा रहे थे। यहाँ पर अधिकतर किन्नर ऐसे है जिनकी न तो कोई फैमिली है और न कोई लीगल पहचान है। यहां पर रहने वाले कुछ ही किन्नर अपनी जैंडर चेंज करवा सकते है।


यहां बोर्डिंग स्कूल खोलने का मकसद था कि किन्नर मस्जिदों में नमाज पढ़ने में खुद को बहुत ही असहज महसूस करें। साथ ही यह बात बताने के लिए भी इस स्कूल को खोला गया कि इस्लाम किन्नरों को स्वीकार करता है लेकिन अब इस स्कूल को बंद करवा दिया गया है।


Post a Comment

0 Comments