ड्रामा क्वीन राखी सावंत (rakhi sawant) अपनी अजीबोगरीब हरकतों की वजह से सोशल मीडिया (social media) पर खूब सुर्खियां बटोरती हैं। वह सोशल मीडिया पर कुछ भी करती हैं, कुछ भी बोलती हैं, जिसे शायद कई लोग देखना और सुनना पसंद भी करते हैं। वहीं ऐसी ही हरकत उन्होंने एक बार फिर कर दी है जिसके चलते वह एक बार फिर से चर्चा में छाई हुई हैं।
राखी ने शाहरुख के साथ की वीडियो कॉल
राखी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वह बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (shahrukh Khan) से वीडियो कॉल पर बात करती हुई नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए राखी ने कैप्शन में लिखा कि शाहरुख आपने लोगों की मदद की इसके लिए आपका धन्यवाद।
लोगों ने जमकर लगाई क्लास
लेकिन अफसोस उनकी या नौटंकी यहां चल नहीं पाई और लोगों ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। जी हां, यूजर्स को यह समझने में बिल्कुल भी देर नहीं लगी कि राखी ने यह फोटो एडिट की है। वहीं सोशल मीडिया पर अब राखी को जमकर लताड़ा जा रहा है, तरह-तरह के कमेंट के साथ यूजर्स राखी सावंत की जमकर क्लास लगा रहे हैं।
वहीं किसी एक यूजर ने लिखा कि 'शाहरुख खान के इतने बुरे दिन नहीं आए कि तुम जैसों से बात करेगा।' वहीं एक ने लिखा- फेक फोटो है। फोटोशॉप तो ढंग का सीख लेती राखी।
अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं राखी
हालांकि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कई दफा राखी सावंत सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुईं हैं। वहीं बीते कुछ दिनों से वह अपनी शादी को लेकर भी खूब चर्चा में रही। कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी शादी की कई सारी तस्वीरें शेयर की थी जो कि खूब वायरल हुईं। लेकिन अजीब बात तो यह है कि आज तक राखी ने अपने पति का चेहरा नहीं दिखाया। ऐसे में कई लोगों का यह मानना है कि उनकी ही तरह यह शादी भी फेक है।
0 Comments