जब ऋतिक रोशन से मिलने खुद ही चले आए बचपन के आइडल ने कहा- मेरा नाम माइकल जैक्सन है!

ऋतिक रोशन के ताबड़तोड़ डांस के फैन इंडिया ही नहीं दुनिया भर में हैं। लेकिन ऋतिक खुद जिसके डांस के बचपन से फैन रहे, उनसे पहली मुलाक़ात का किस्सा बहुत दिलचस्प है। दुनिया भर में डांस का किंग एक ही इंसान को कहा जाता है और उसे डांस का भगवान माना जाता है- माइकल जैक्सन। कुछ साल पहले वर्ल्ड डांस डे पर ऋतिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बचपन की एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो माइकल जैक्सन के गाने ‘थ्रिलर’ पार नाचते नज़र आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए ऋतिक ने लिखा, ‘1982। एम जे (माइकल जैक्सन) का थ्रिलर’ बस रिलीज़ हुआ था। ये माइकल से इंस्पायर 8 साल का मैं हूं जो नॉनसेन्स डांस कर रहा था। लेकिन मां और डैड के लिए उस रात मैं जैक्सन था।’

Hrithik Roshan

@iHrithik

1982. MJ’s Thriller has just released. That’s an inspired 8 year old me doing nonsense but to mom n dad I was Jackson that night .


बचपन से ही ऋतिक को माइकल कितना पसंद थे इसकी कोई सीमा नहीं है और इसीलिए 2008 में जब उन्हें पता लगा कि वो माइकल के बहुत करीब हैं, तो वो मुलाक़ात किए बिना कैसे मानते! 2008 में ऋतिक इंटरनेशनल स्टार बारबरा मोरी के साथ अपनी फिल्म ‘काइट्स’ की शूटिंग कर रहे थे। तभी रूम में माइकल के बॉडीगार्ड्स आ गए। दरअसल, वो रेकी कर रहे थे क्योंकि जिस जगह ऋतिक का शूट चल रहा था, अगले दिन वहीं पर माइकल जैक्सन को भी शूट करना था। माइकल खुद चलकर ऋतिक के पास आए और बोले- मेरा नाम माइकल है (जैसे उन्हें इंट्रोडक्शन की कोई ज़रूरत थी!) ऋतिक किस कदर हैरान रह गए थे ये इस तस्वीर से ही साफ़ पता चलता है।

ऋतिक ने इस मुलाक़ात के बारे में टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताते हुए कहा, ‘मैं बचपन से माइकल का बहुत बड़ा फैन रहा हूं। तो डैड ने उस मैन्शन के मालिक से रिक्वेस्ट की कि हम आकर माइकल से मिलना चाहते हैं। बजाय इसके, माइकल खुद हमारे रूम में मिलने चले आए। वो मुलाक़ात मेरी मेमोरी में हमेशा के लिए छप गई है।’ ऋतिक से माइकल के मुलाकात के वक़्त ‘काइट्स’ की एक्ट्रेस बारबरा और ऋतिक के डैडी राकेश रोशन भी वहां मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments